(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar By-election Results 2024 Live: इमामगंज से जीतन राम मांझी की बहू ने RJD को पछाड़ा, बेलागंज से JDU आगे, क्या है PK का हाल?
Bihar Bypoll Election Results 2024 Live: बिहार की चार विधानसभा उपचुनाव सीटों पर उपचुनाव हुआ है. आज मतगणना हो रही है. काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
LIVE
Background
Bihar By-election Results 2024 Live: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव का आज रिजल्ट आ रहा है. दोपहर के बाद नतीजों की तस्वीर फाइनल हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम के जरिए डाले गए वोटों की गिनती के बाद कौन बाजी मारता है यह पता चलेगा. बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. इन चार विधानसभा सीटों में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ शामिल है. आज (23 नवंबर) किसके सिर ताज सजेगा इस पर फैसला हो जाएगा.
बिहार की चारों सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
बिहार की चारों सीटों पर मुकाबला लगभग त्रिकोणीय है. तरारी में मुकाबला सीपीआई एमएल के राजू यादव, बीजेपी के विशाल प्रशांत, जन सुराज पार्टी की किरण सिंह और बीएसपी के सिकंदर कुमार के बीच है. वहीं इमामगंज में कांटे की टक्कर है. यहां आरजेडी के रोशन कुमार, 'हम' की दीपा मांझी, जन सुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान और एआईएमआईएम के कंचन पासवान मौदान में हैं.
बेलागंज में मुकाबला आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह, जेडीयू की मनोरमा देवी, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद और एआईएमआईएम के मोहम्मद जामिन अली हसन के बीच है. वहीं रामगढ़ में आरजेडी के अजीत कुमार सिंह, बीजेपी के अशोक कुमार सिंह, जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार सिंह और बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव के बीच कड़ी टक्कर है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह यहां से विधायक बने और बाद में नीतीश सरकार में मंत्री भी बने. सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद थे. उनके सासंद बनने के बाद यहां उपचुनाव कराया गया है.
इमामगंज विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए, महागठबंधन और जन सुराज के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. एनडीए ने यहां से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया था, जबकि महागठबंधन से रोशन मांझी उम्मीदवार थे. वहीं जन सुराज ने जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया था.
बेलागंज विधानसभा सीट पर एक तरफ आरजेडी नेता और जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव की साख दांव पर है, तो वहीं दूसरी तरफ राजद का किला भेदने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू पूरी जोर आजमाइश कर रही है. प्रशांत किशोर की जन सुराज ने एंट्री लेते ही चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. तरारी विधानसभा सीट पर मूल रूप से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत और माले प्रत्याशी राजू यादव के बीच कांटे की टक्कर है. इस बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.
2025 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल
आज का परिणाम आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय करने वाला है. इसे सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस चुनाव में एनडीए गठबंधन, महागठबंधन और जन सुराज की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी और महागठबंधन के लिए यह चुनाव बड़ी चुनौती है. बेलागंज और रामगढ़ की चार सीटों में से दो पर आरजेडी का कब्जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि बेलागंज विधानसभा में 1990 से आरजेडी से सुरेंद्र यादव लगातार इस सीट पर कब्जा जमाते आ रहे हैं. सांसद बनने के बाद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को राजद ने उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ेंः 2025 विधानसभा चुनाव के पहले फिर पलटी मारेंगे नीतीश! आरजेडी के दावों में कितनी सच्चाई
Bihar Bypolls Result Live: इमामगंज से छठे राउंड में भी दीपा मांझी आगे
इमामगंज से छठे राउंड में भी दीपा मांझी आगे चल रही हैं. आरजेडी के रोशन कुमार पाचवें राउंड से पीछे हुए हैं. रौशन कुमार को 23,439 वोट मिला है जबकि दीपा मांझी को 24,942 वोट मिला है. जन सुराज के जितेंद्र पासवान भी टक्कर दे रहे हैं. उन्हें 19,071 वोट मिला है.
Bihar Bypolls Result Live: बेलागंज से चौथे राउंड में काफी आगे निकलीं मनोरमा देवी
बेलागंज से चौथे राउंड में जेडीयू की मनोरमा देवी ने आरजेडी को काफी पीछे कर दिया है. उन्हें 25 हजार 408 वोट मिले हैं. आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह 17,532 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जन सुराज के मो. अमजद को 7,126 वोट मिला है.
Bihar Bypolls Result Live: रामगढ़ से तीसरे राउंड का नतीजा देखें
BSP (सतीश यादव) - 19,584 वोट
BJP (अशोक सिंह) - 16,495 वोट
RJD (अजीत सिंह) - 8,935 वोट
जन सुराज (सुशील कुशवाहा) - 1,377 वोट
तीसरे राउंड के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी के अशोक सिंह से बीएसपी के सतीश कुमार यादव 3,089 मतों से आगे चल रहे हैं.
Bihar Bypolls Result Live: इमामगंज से आरजेडी को दीपा मांझी ने पछाड़ा
इमामगंज से पांचवें राउंड में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने आरजेडी को पछाड़ दिया है. दीपा मांझी पांचवें राउंड में आगे निकल गई हैं. उन्हें 20 हजार 653 वोट मिले हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर आरजेडी है. आरजेडी के प्रत्याशी रोशन कुमार को 20 हजार 86 वोट मिले हैं. हालांकि दोनों के बीच बहुत अंतर नहीं है. तीसरे नंबर पर जन सुराज के जितेंद्र पासवान हैं. उन्हें 15,608 मत मिले हैं.
Bihar Bypolls Result Live: बेलागंज विधानसभा सीट- तीसरा राउंड
बेलागंज सीट से लगातार जेडीयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. तीसरे राउंड में मनोरमा देवी को 18,322 मत मिले हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर आरजेडी है. आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 13 हजार 367 वोट आए हैं. जन सुराज के मो. अमजद को 4862 मत आया है.