Bihar By-election Results 2024: बिहार की 4 सीटों पर NDA की जीत, RJD में छाई मायूसी, प्रशांत किशोर की पार्टी का क्या हाल?
Bihar Bypoll Election Results 2024 Live: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों ने कड़ी टक्कर दी है. महागठबंधन को झटका लगा है.
बिहार की तरारी सीट से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत 78755 वोट मिले हैं उन्होंने 10612 वोट से बाजी मार ली है. भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव 68143 मिले हैं. बता दें कि बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत हुई है.
बिहार की रामगढ़ की सीट से भी एनडीए प्रत्याशी की जीत हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को 62257 मिले हैं जबकि बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव को 60895 वोट मिले. अशोक कुमार सिंह ने 1362 वोटों से जीत प्राप्त की है.
गया की बेलागंज सीट से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को 73334 वोट से मिले हैं. वो 21391 वोट से विधानसभा उपचुनाव जीत गई हैं. आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को हार का सामना करना पड़ा है.
गया की इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में 'हम' की प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत हो गई है. चुनाव के आकड़ों के अनुसार दीपा मांझी को 53435 वोट मिले हैं जबकि आरजेडी के प्रत्याशी रौशन कुमार को 47490 वोट मिले हैं. दीपा मांझी 5945 वोट से विजयी हुई हैं.
गया के बेलागंज से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी 20968 वोटों से आगे चल रही हैं. इमामगंज से 'हम' प्रत्याशी दीपा मांझी 6014 वोटों से आगे चल रही हैं.
तरारी में ईवीएम से 12 राउंड की गिनती हुई है. 12वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 10,507 से आगे है. बीजेपी के विशाल प्रशांत को 78,564 वोट मिला है. माले से राजू यादव को 68,057 वोट मिला है. जन सुराज की किरण देवी को 5,592 मत मिला है.
बेलागंज में 11 राउंड की गिनती हो गई है. जेडीयू की मनोरमा देवी को 72,178 वोट मिला है. आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को 51,210 वोट मिला है. जन सुराज के मो. अमजद को 17,047 वोट मिला है.
जेडीयू - मनोरमा देवी - 96
आरजेडी - विश्वनाथ कुमार सिंह - 71
जन सुराज - मो. अमजद - 17
रिजेक्टेड वोट - 42
बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी लगभग जीत गई हैं. 10 वें राउंड की गिनती हो गई है. उन्हें 65,671 मत मिला है. आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को 47,144 वोट मिला है. जन सुराज के मो. अमजद को 16,523 मत मिला है. 18,527 वोटों से मनोरमा देवी आगे चल रही हैं.
तरारी में 10 राउंड पूरा हो गया है. एक नजर में देखें वोट
विशाल प्रशांत (बीजेपी)- 73,507 वोट
राजू यादव (माले) - 63,511 वोट
किरण देवी (जन सुराज) - 5,160 वोट
नोटा- 326
तरारी में नौवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 11,763 वोटों से आगे चल रही है. बीजेपी के विशाल प्रशांत को 60,996 वोट मिले हैं. माले के राजू यादव को 49,233 वोट मिला है. वे दूसरे नंबर पर हैं. जन सुराज की किरण देवी को 4,439 मत मिला है.
बिहार की चार सीटों पर हो रही गिनती में एनडीए के प्रत्याशी हर जगह आगे हैं. तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं. रामगढ़ से बीजेपी के अशोक कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. इमामगंज से हम की प्रत्याशी दीपा मांझी आगे चल रही हैं.
बेलागंज में 9 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. जेडीयू की मनोरमा देवी को 59,946 वोट मिला है. दूसरे नंबर पर आरजेडी है. विश्वनाथ कुमार सिंह को 42,544 मत मिला है. वहीं तीसरे नंबर पर जन सुराज को मो. अमजद हैं. उन्हें 15,627 वोट मिला है.
इमामगंज में 12 राउंड की गिनती हो गई है. यहां से रौशन कुमार जो आरजेडी के प्रत्याशी हैं उन्हें 45,569 वोट मिला है अब तक जबकि हम की प्रत्याशी दीपा मांझी 51,132 वोट से पहले नंबर पर हैं. जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 36,453 मत मिला है.
बेलागंज में आठ राउंड की गिनती हो गई है. जेडीयू से मनोरमा देवी को 52,329 वोट मिला है. आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह 35,979 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जन सुराज के मो. अमजद 14,674 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
तरारी में आठवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 10,841 वोटों से आगे है. बीजेपी से विशाल प्रशांत को कुल 54,839 वोट मिला है. माले से राजू यादव को 43,998 वोट मिला है. जन सुराज से किरण देवी को 3,936 वोट मिला है.
इमामगंज में 11 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. अब दो राउंड और बाकी है. अब तक के आंकड़े देखें
हम से दीपा मांझी- 45,523 वोट
आरजेडी से रौशन कुमार- 41,651 वोट
जन सुराज से जितेंद्र पासवान- 32 902 वोट
तरारी से सातवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 9,642 वोटों से आगे चल रही है.
विशाल प्रशांत (बीजेपी) - 48,307 वोट
राजू यादव(माले) - 38,665 वोट
किरण देवी (जन सुराज) - 3,506 वोट
नोटा- 1,993
इमामगंज में 10 राउंड की गिनती के बाद ऐसा लग रहा है कि हम की प्रत्याशी दीपा मांझी की जीत तय मानी जा रही है. दीपा मांझी को 10 राउंड के बाद 41 हजार 942 वोट मिले हैं. आरजेडी के रोशन कुमार को 38,082 वोट मिला है. जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 30,319 वोट मिला है.
रामगढ़ में छह राउंड की गिनती पूरी हो गई है. छठे राउंड में बीजेपी के अशोक सिंह आगे हो गए हैं. अशोक सिंह को 35 हजार 688 वोट मिले हैं. वहीं बीएसपी प्रत्याशी सतीश उर्फ पिंटू को 35,320 वोट मिला है. आरजेडी के अजीत सिंह को 21,292 मत मिला है. जन सुराज के सुशील सिंह को 2,985 वोट मिला है. नोटा को 725 मिला है.
बेलागंज में 7वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. जेडीयू की मनोरमा देवी को 44,612 वोट मिले हैं अब तक, जबकि आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह 31,250 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जन सुराज के मो. अमजद को 12,898 मिला है.
तरारी विधानसभा से छठे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 10,201 वोट से आगे चल रही है. यह बहुत बड़ा अंतर है. बीजेपी के विशाल प्रशांत को 42,823 वोट मिला है. राजू यादव (माले) को 32,622 वोट मिला है. जन सुराज की किरण देवी को 2,851 मिला है.
इमामगंज में 9वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. दीपा मांझी जो हम की प्रत्याशी हैं वो पहले नंबर पर चल रही हैं. उन्हें अब तक 38 हजार 64 वोट मिला है. आरजेडी के रोशन कुमार को 34,346 पाकर दूसरे नंबर पर हैं. जन सुराज के जितेंद्र पासवान 28,025 वोट के साथ तीसरे नंबर पर है.
BJP (अशोक सिंह) - 27,923 वोट
RJD (अजीत सिंह) - 17,446 वोट
BSP (सतीश यादव) - 31,036 वोट
जन सुराज (सुशील कुशवाहा) - 1,880 वोट
BJP के अशोक सिंह से BSP के सतीश कुमार यादव 3,113 मतों से आगे
पांचवें राउंड तक तरारी सीट का हाल देखें
विशाल प्रशांत (बीजेपी) को 34,932 वोट
राजू यादव (माले) को 27,287 वोट
किरण देवी (जन सुराज) को 2,512 वोट
नोटा- 1,475 वोट
बीजेपी 7,645 वोटों से आगे
बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हुआ है. इसमें से तीन सीट इमामगंज, बेलागंज और तरारी में एनडीए आगे चल रहा है. महागठबंधन सिर्फ एक सीट रामगढ़ से आगे है. प्रशांत किशोर की पार्टी सभी चार सीटों पर पीछे है. पीके के साथ महागठबंधन को भी झटका लगता दिख रहा है.
बेलागंज में छठे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को 38,168 वोट मिले हैं. वहीं आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को 27,781 वोट मिले हैं. जन सुराज के मो. अमजद 10,162 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. नोटा को 2,973 आया है.
इमामगंज सीट पर आठ राउंड की गिनती पूरी हो गई है. हम की प्रत्याशी दीपा मांझी 34 हजार 117 वोट से पहले नंबर पर हैं. आरजेडी के प्रत्याशी रोशन कुमार 30 हजार 259 मत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जन सुराज के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान 25 हजार 123 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. नोटा को 2,839 आया है.
तरारी से चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी 6,743 वोट से आगे है. बीजेपी के विशाल प्रशांत को 27,695 वोट मिला है. राजू यादव (माले) को 20,952 मत मिला है. जन सुराज की किरण देवी 2,151 मत के साथ तीसरे नंबर पर हैं. नोटा को 1,167 आया है.
तरारी में तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 5,503 वोटों से आगे चल रही है. बीजेपी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को 20,683 वोट मिले हैं. राजू यादव (माले) को 15,180 मत मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर जन सुराज है. किरण देवी को 1,727 वोट मिला है. नोटा पर 849 लोगों ने बटन दबाया है.
इमामगंज से 7वें राउंड में हम की प्रत्याशी दीपा मांझी 29 हजार 131 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी से रोशन कुमार 26,834 वोट से पीछे हैं. जन सुराज के जितेंद्र पासवान 21,828 वोट से तीसरे नंबर पर हैं.
बेलागंज से पांचवें राउंड में जेडीयू का जलवा बरकरार है. मनोरमा देवी को 31,155 वोट आए हैं. आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं. उन्हें 22,810 मत आया है. जन सुराज के मो. अमजद 8,901 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
इमामगंज से छठे राउंड में भी दीपा मांझी आगे चल रही हैं. आरजेडी के रोशन कुमार पाचवें राउंड से पीछे हुए हैं. रौशन कुमार को 23,439 वोट मिला है जबकि दीपा मांझी को 24,942 वोट मिला है. जन सुराज के जितेंद्र पासवान भी टक्कर दे रहे हैं. उन्हें 19,071 वोट मिला है.
बेलागंज से चौथे राउंड में जेडीयू की मनोरमा देवी ने आरजेडी को काफी पीछे कर दिया है. उन्हें 25 हजार 408 वोट मिले हैं. आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह 17,532 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जन सुराज के मो. अमजद को 7,126 वोट मिला है.
BSP (सतीश यादव) - 19,584 वोट
BJP (अशोक सिंह) - 16,495 वोट
RJD (अजीत सिंह) - 8,935 वोट
जन सुराज (सुशील कुशवाहा) - 1,377 वोट
तीसरे राउंड के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी के अशोक सिंह से बीएसपी के सतीश कुमार यादव 3,089 मतों से आगे चल रहे हैं.
इमामगंज से पांचवें राउंड में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने आरजेडी को पछाड़ दिया है. दीपा मांझी पांचवें राउंड में आगे निकल गई हैं. उन्हें 20 हजार 653 वोट मिले हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर आरजेडी है. आरजेडी के प्रत्याशी रोशन कुमार को 20 हजार 86 वोट मिले हैं. हालांकि दोनों के बीच बहुत अंतर नहीं है. तीसरे नंबर पर जन सुराज के जितेंद्र पासवान हैं. उन्हें 15,608 मत मिले हैं.
बेलागंज सीट से लगातार जेडीयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. तीसरे राउंड में मनोरमा देवी को 18,322 मत मिले हैं. उसके बाद दूसरे नंबर पर आरजेडी है. आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 13 हजार 367 वोट आए हैं. जन सुराज के मो. अमजद को 4862 मत आया है.
तरारी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पहले राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं. विशाल प्रशांत ने कहा कि शुरुआती रुझान में जनता का जो जनादेश है वह हमें मिलता दिख रहा है. आज के बाद तरारी विधानसभा में एक अलग ही संदेश जाएगा और विकास का कार्य अब यहां शुरू होगा. उन्होंने जनता का आभार जताया है.
रामगढ़ में बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड में उन्हें 13 हजार 844 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी है. बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को 10 हजार 344 वोट मिले हैं. आरजेडी के प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह 5,723 मत के साथ तीसरे नंबर हैं. जन सुराज के सुशील कुमार सिंह 971 वोट के साथ चौथे नंबर पर हैं.
इमामगंज में चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां से चौथे राउंड में भी आरजेडी के रोशन कुमार आगे चल रहे हैं. उन्हें 17 हजार 204 वोट मिले हैं. हम की दीपा मांझी को 16,235 और जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 12 हजार 657 वोट मिले हैं.
बिहार की चार सीटों पर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज लड़ रही है. हालांकि पीके की पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. कई राउंड की गिनती हो चुकी है लेकिन किसी सीट पर पीके के प्रत्याशी आगे नहीं हैं. हर सीट पर उनके प्रत्याशी पीछे हैं. हालांकि शुरुआती रुझान है. देखना होगा कि फाइनल तस्वीर क्या आती है.
बेलागंज से दूसरे राउंड की गिनती का नतीजा आया है. यहां जेडीयू से मनोरमा देवी आगे हैं. उन्हें 12,903 वोट मिले हैं. आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह को 10,160 मत मिले हैं. जन सुराज के मो. अमजद को 2,639 वोट मिले हैं.
तरारी से पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को 6,034 वोट मिला है. वहीं माले से राजू यादव दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 5,901 वोट मिला है. जन सुराज की किरण देवी को मात्र 628 वोट मिले हैं.
इमामगंज से तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां से आरजेडी के प्रत्याशी रोशन कुमार लगातार आगे चल रहे हैं. उन्हें तीसरे राउंड तक 13 हजार 352 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर दीपा मांझी हैं जिन्हें 11,048 वोट मिले हैं. जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 9,588 मत मिले हैं. गिनती जारी है.
बेलागंज से पहले राउंड की गिनती का आंकड़ा आया है. यहां से जेडीयू की मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. उन्हें 7,114 वोट मिले हैं. आरजेडी से विश्वनाथ कुमार सिंह दूसरे नंबर हैं. उन्हें 4,721 वोट मिले हैं. वहीं जन सुराज तीसरे नंबर पर है. यहां से मो. अमजद को मात्र 842 वोट मिले हैं.
इमामगंज से दूसरे राउंड की गिनती का नतीजा आ गया है. इस राउंड में आरजेडी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. रोशन कुमार को 10 हजार 748 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी हैं. उन्हें 7,765 मत मिले हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी तीसरे नंबर है. जन सुराज के जितेंद्र पासवान को 6,050 वोट मिले हैं.
तरारी
भाकपा माले (महागठबंधन)- राजू यादव
बीजेपी- विशाल प्रशांत
जन सुराज पार्टी- किरण सिंह
बीएसपी- सिकंदर कुमार
इमामगंज
आरजेडी- रोशन कुमार
हम (एनडीए)- दीपा मांझी
जन सुराज पार्टी- जितेंद्र पासवान
एआईएमआईएम- कंचन पासवान
बेलागंज
आरजेडी- विश्वनाथ कुमार सिंह
जेडीयू- मनोरमा देवी
जन सुराज पार्टी- मोहम्मद अमजद
एआईएमआईएम- मोहम्मद जामीन अली हसन
रामगढ़
आरजेडी- अजीत कुमार सिंह
बीजेपी- अशोक कुमार सिंह
जन सुराज पार्टी- सुशील कुमार सिंह
बीएसपी- सतीश कुमार सिंह यादव
तरारी में पहले राउंड की गिनती के लिए ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई है. तरारी से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत और माले प्रत्याशी राजू यादव के बीच कांटे की टक्कर है.
इमामगंज से पहला रुझान आया है. यहां से आरजेडी के प्रत्याशी रोशन कुमार आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में 6135 वोट मिले हैं. हम से दीपा मांझी पीछे चल रही हैं. उन्हें 3387 वोट मिला है. बता दें कि चार सीट पर नतीजे आने हैं. इसमें से तीन सीट पर महागठबंधन का पहले से दबदबा रहा है.
तरारी में ईवीएम की गिनती के लिए 28 टेबल बनाए गए हैं. 12 राउंड में ईवीएम से काउंटिंग होगी. बैलेट के लिए 10 टेबल बनाए गए हैं. खबर आ रही है कि बैलेट पेपर के लिए 10 टेबल पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में यहां से रुझान आने लगेगा.
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार सबसे अधिक लोगों की नजर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पर है. कहा जा सकता है कि उनके लिए आज अग्निपरीक्षा का दिन है. चुनावी रणनीतिकार से वे नेता बन गए हैं. अगले साल उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव की जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में आज का रिजल्ट बहुत कुछ उनके लिए तय कर देगा.
गया कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. गिनती से पहले बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता का प्यार और जो विश्वास किया है उसका वे आकलन करने आए हैं. हमने सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा है.
गया में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. काउंटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था थर्ड लेयर में है. डीएम डॉ त्याग राजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती सहित कई पुलिस पदाधिकारी मतगणना केंद्र पहुंचे हैं. मतगणना को लेकर गया कॉलेज रोड पर सभी वाहनों की नो एंट्री की गई है.
भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा सीट पर थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होगी. मतगणना स्थल पर सुविधा के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं. तरारी, विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय स्थित कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के लिए कई अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की है.
बिहार की चार सीटों पर मतगणना के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. तरारी, बेलागंज, रामगढ़ और इमामगंज सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग होगी. मतगणना स्थल पर जिला नियंत्रण कक्ष, मेडिकल काउंटर, पर्यवेक्षक व वरीय पदाधिकारी के बैठने की व्यवस्था, कंप्यूटर, स्टाफ, फोटो कॉपी मशीन समेत कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
बैकग्राउंड
Bihar By-election Results 2024 Live: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आज रिजल्ट का दिन है. शुरुआती रुझानों में एनडीए के प्रत्याशी तीन सीट पर आगे चल रहे हैं. एक सीट पर रामगढ़ से माले आगे है. दोपहर के बाद नतीजों की तस्वीर फाइनल हो जाएगी लेकिन शुरुआती रुझानों में एनडीए के खाते में तीन सीट जाती दिख रही है.
बिहार में चार विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. इन चार विधानसभा सीटों में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ शामिल है. आज (23 नवंबर) किसके सिर ताज सजेगा इस पर फैसला हो जाएगा.
बिहार की चारों सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
बिहार की चारों सीटों पर मुकाबला लगभग त्रिकोणीय है. तरारी में मुकाबला सीपीआई एमएल के राजू यादव, बीजेपी के विशाल प्रशांत, जन सुराज पार्टी की किरण सिंह और बीएसपी के सिकंदर कुमार के बीच है. वहीं इमामगंज में कांटे की टक्कर है. यहां आरजेडी के रोशन कुमार, 'हम' की दीपा मांझी, जन सुराज पार्टी के जितेंद्र पासवान और एआईएमआईएम के कंचन पासवान मौदान में हैं.
बेलागंज में मुकाबला आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह, जेडीयू की मनोरमा देवी, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद और एआईएमआईएम के मोहम्मद जामिन अली हसन के बीच है. वहीं रामगढ़ में आरजेडी के अजीत कुमार सिंह, बीजेपी के अशोक कुमार सिंह, जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार सिंह और बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव के बीच कड़ी टक्कर है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह यहां से विधायक बने और बाद में नीतीश सरकार में मंत्री भी बने. सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद थे. उनके सासंद बनने के बाद यहां उपचुनाव कराया गया है.
इमामगंज विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए, महागठबंधन और जन सुराज के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. एनडीए ने यहां से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया था, जबकि महागठबंधन से रोशन मांझी उम्मीदवार थे. वहीं जन सुराज ने जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया था.
बेलागंज विधानसभा सीट पर एक तरफ आरजेडी नेता और जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव की साख दांव पर है, तो वहीं दूसरी तरफ राजद का किला भेदने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू पूरी जोर आजमाइश कर रही है. प्रशांत किशोर की जन सुराज ने एंट्री लेते ही चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. तरारी विधानसभा सीट पर मूल रूप से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत और माले प्रत्याशी राजू यादव के बीच कांटे की टक्कर है. इस बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज की एंट्री ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.
2025 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल
आज का परिणाम आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय करने वाला है. इसे सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस चुनाव में एनडीए गठबंधन, महागठबंधन और जन सुराज की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी और महागठबंधन के लिए यह चुनाव बड़ी चुनौती है. बेलागंज और रामगढ़ की चार सीटों में से दो पर आरजेडी का कब्जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि बेलागंज विधानसभा में 1990 से आरजेडी से सुरेंद्र यादव लगातार इस सीट पर कब्जा जमाते आ रहे हैं. सांसद बनने के बाद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को राजद ने उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ेंः 2025 विधानसभा चुनाव के पहले फिर पलटी मारेंगे नीतीश! आरजेडी के दावों में कितनी सच्चाई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -