Elections Results 2024 Today: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर बीते 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के बाद नतीजे ईवीएम में बंद हो चुका हैं. आज फैसले की घड़ी है. आज 23 नवंबर को मतगणना (Bihar Bypolls Result) के बाद किसकी किस्मत चंगी है, ये पता चल जाएगा. बिहार में तमाम बड़ी पार्टियों की साख दांव पर लगी है, लेकिन जन सुराज के लिए ये इम्तेहान की घड़ा है. उन्हें इसमें पास होना जरूरी है. क्योंकि इसी उपचुनाव से उनकी राजनीतिक दशा और दिशा तय हो जाएगी.


बड़े नेताओं की साख दांव पर 


अब थोड़ी ही देर में सुबह 8 बजे से रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे और कई सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे. सवाल ये है कि इस चुनाव में कौन जीतेगा? वंशवाद जीतेगा या हारेगा? क्योंकि तरकरीबन सभी सीटों पर बड़े नेताओं के परिवार के लोग इस चुनाव में किस्मत अजमा रहे हैं. जनसुराज का क्या होगा? एआईएमआईएम किसकी नैया डुबोएगी? 


आपको बता दें कि एनडीए के लिए भी यह उपचुनाव बड़ी चुनौती है. तीन सीट रामगढ़, तरारी और बेलागंज सीट को महागठबंधन से खींच कर अपने पाले में करना बड़ी चुनौती है. इस उपचुनाव में बीजेपी ने रामगढ़ और तरारी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तरारी विधानसभा की चुनावी जंग त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई है. यहां बीजेपी के विशाल प्रशांत का मुकाबला सीपीआई-एमएल के राजू यादव से है.


रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. यहां मुकाबला भी काफी दिलचस्प हो गया है. बीजेपी के अशोक सिंह का मुकाबला आरजेडी के अजीत सिंह और बहुजन समाज पार्टी के पिंटू यादव से है. रामगढ़ सीट पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है.


इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की उम्मीदवार दीपा मांझी भी त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई हैं. हालांकि अपनी सीट बरकरार रखने के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां आरजेडी के रोशन मांझी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. क्योंकि इमामगंज में एमवाई समीकरण बरकरार है और इस बार पासवान जाति का वोट जनसुराज के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र की तरफ जाता दिख रहा है. 


बेलागंज में भी कांटे की टक्कर


बेलागंज में मुकाबला आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह, जेडीयू की मनोरमा देवी, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद और एआईएमआईएम के मोहम्मद जामिन अली हसन के बीच है. वहीं रामगढ़ में आरजेडी के अजीत कुमार सिंह, बीजेपी के अशोक कुमार सिंह, जन सुराज पार्टी के सुशील कुमार सिंह और बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव के बीच कड़ी टक्कर है. 


ये भी पढ़ेंः ...तो फिर आमने-सामने होंगे चाचा भतीजे? LJPR सांसद का दावा- चिराग पासवान के संपर्क में हैं RLJP के कई नेता