पटनाः बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इसको देखते हुए आरजेडी (RJD) विरोधियों को चुनौती देने के लिए अब मैदान में उतर गया है. गुरुवार को आरजेडी समस्तीपुर के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. उसे आरजेडी के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. वीडियो में अपील की जा रही है कि सरकार को बदलने का अब समय आ गया है. वीडियो के माध्यम से सीधा-सीधा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला किया गया है. इसमें लॉकडाउन के समय कैसे लोगों को परेशानी हुई थी उसे दिखाया गया है.
इसके अलावा किसानों का समर्थन किया गया है. जिस तरह से किसान नए कृषि कानून के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. उसका समर्थन करते हुए वीडियो में यह कहा जा रहा है कि किसानों को फसलों का सही दाम मिलना चाहिए. वीडियो में आगे लालटेन के उजियारे से अंधेरे को मिटाने की बात कही जा रही है और झूठ, छल कपट करने वाली सरकार को हटाने की अपील की जा रही है. इस वीडियो को चुनाव से पहले रिलीज कर शेयर करने का मतलब है कि अब आरजेडी मैदान में उतर गया है और विरोधियों को चुनौती देने के लिए तैयार है.
बता दें कि आरजेडी यह चाह रहा है कि वह किसी तरह कुशेश्वर स्थान और तारापुर की सीटों को जीत ले. क्योंकि आरजेडी के नेता पिछली बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा सीट देकर हमेशा पछतावे की बात करते हैं. यही वजह है कि इस बार महागठबंधन में होते हुए भी उसने कांग्रेस को एक सीट तक नहीं दिया. कांग्रेस की ओर से यहां तक कहा गया कि अगर वह कुशेश्वर स्थान सीट से कांग्रेस को सीट नहीं देती है तो पार्टी से कांग्रेस अलग हो जाएगी. इसके बाद भी आरजेडी अपनी बातों पर अडिग रहा. आरजेडी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Assembly Bypolls: कांग्रेस की तरफ से कन्हैया, हार्दिक, NDA और आरजेडी से कौन देगा इन्हें टक्कर?