Bihar By-Election: आरजेडी नेता का दावा- कुशेश्वर स्थान और तारापुर से होगी जीत, जानें लालू की बिहार में एंट्री का प्लान
शिवचंद्र राम ने कहा कि लोगों ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रहे चुनाव में उनके प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है. पार्टी दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी.
समस्तीपुरः बिहार में दो विधानसभा सीटों (तारापुर व कुशेश्वर स्थान) पर होने वाले उप चुनाव (Bihar By-Election) को लेकर रविवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह कुशेश्वर स्थान के चुनाव प्रभारी आरजेडी (RJD) नेता शिवचंद्र राम समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने दावा किया कि इन दोनों ही सीटों पर आरजेडी की स्थिति काफी बेहतर है और वह दोनों सीट पर विजय हासिल करेंगे.
शिवचंद्र राम ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है. इसके बावजूद लोग महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहे हैं. कुशेश्वर स्थान में बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी तरह का क्षतिपूर्ति अनुदान नहीं दिया गया. इस बात को लेकर भी लोगों में आक्रोश है. लोगों ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में हो रहे चुनाव में उनके प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है.
‘डॉक्टर के संपर्क में हैं लालू यादव’
इस उप चुनाव में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव के कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किए जाने के सवाल पर कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है. यह शीर्ष नेतृत्व का मामला है. सारे लोग चाहे तेजस्वी हों तेजप्रताप हों सब आरजेडी में हैं. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना आने के सवाल पर कहा कि पटना में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि इन दिनों कई तरह की वो बीमारी से जूझ रहे हैं. लगातार डॉक्टर के संपर्क में हैं. अगर डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी तो वह पटना आएंगे. आने के बाद कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चुनाव में भी उतरेंगे. अभी तबीयत अच्छी नहीं है. ऐसे में जब तक वो स्वस्थ नहीं हो जाते और चिकित्सक की अनुमति नहीं मिलती तब तक पटना नहीं लौटेंगे.
बता दें कि इससे पहले लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा था कि लालू यादव के बिहार आने की अभी कोई बात नहीं है. उन्होंने यह बयान पटना एयरपोर्ट पर दिया था. हालांकि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य कह रही हैं कि लालू यादव उप चुनाव को लेकर बिहार आएंगे. बयानों को सुनने के बाद अभी भी सस्पेंस है कि लालू यादव बिहार आएंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें-