Bihar By-Elections 2022: मुकेश सहनी ने कहा- हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे, होली पर 'गिफ्ट' देने के लिए सहयोगियों का धन्यवाद
Bihar Politics: बीजेपी की ओर से बेबी कुमार को टिकट दिए जाने के बाद मुकेश सहनी ने ट्वीट किया है. कहा कि यह हक और अधिकार की लड़ाई में खलल डालने का प्रयास है.
पटनाः बीजेपी ने बोचहां विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए बेबी कुमारी (Baby Kumari) को टिकट देकर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को सबसे बड़ा झटका दिया है. एक तरफ मुकेश सहनी को झटका लगा है तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने आखिरी सांस तक लड़ने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि यह हक और अधिकार की लड़ाई में खलल डालने का प्रयास है. हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
बीजेपी की ओर से बेबी कुमार को टिकट दिए जाने के बाद मुकेश सहनी ने ट्वीट किया- "निषाद समाज को SC/ST का आरक्षण एवं अति पिछड़ों के आरक्षण को 15% बढ़वाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे. होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल के द्वारा दिए गए तोहफे के लिए धन्यवाद. उनका यह निर्णय दर्शाता है कि हम निषाद समाज एवं पूरे अति पिछड़े समाज के हक एवं अधिकार की लड़ाई को सही दिशा में लड़ रहे हैं. यह हक और अधिकार के लड़ाई में खलल डालने का प्रयास है. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी."
होली के शुभ अवसर पर सहयोगी दल के द्वारा दिए गए तोहफ़ा के लिए धन्यवाद। उनका यह निर्णय दर्शाता है की हम निषाद समाज एवं पूरे अतिपिछड़े समाज के हक़ एवं अधिकार की लड़ाई को सही दिशा में लड़ रहे है। यह हक़ और अधिकार के लड़ाई में ख़लल डालने का प्रयास है।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) March 18, 2022
हमारा संघर्ष जारी रहेगा। pic.twitter.com/2Y63PM84yQ
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने मानी विजय सिन्हा की बात! होली पर दिया ट्रांस्फर वाला 'गिफ्ट', पढ़ें पूरी खबर
कौन है बेबी कुमारी जिसे बीजेपी ने दिया टिकट?
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बोचहां से बेबी कुमारी निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं और जीत गई थीं. बाद में बीजेपी में शामिल हो गईं. बिहार बीजेपी में अभी वह महामंत्री हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को एनडीए में चली गई थी इसलिए बेबी कुमारी चुनाव नहीं लड़ पाईं.
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बोचहां से वीआईपी के मुसाफिर पासवान जीते थे. उनका निधन हो गया इसलिए उपचुनाव हो रहा है. मुकेश सहनी बीजेपी के मना करने के बाद भी यूपी में 53 सीटों पर चुनाव लड़े थे. चुनाव प्रचार में बीजेपी को हराने व योगी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कर रहे थे. पीएम मोदी के खिलाफ में बोल रहे थे. यूपी चुनाव में प्रदर्शन खराब रहा. एक भी सीट नहीं जीत पाए. लेकिन यूपी में चुनाव लड़ बीजेपी से दुश्मनी कर बैठे. उसी का नतीजा है की बोचहां सीट बीजेपी ने उनको नहीं दी.
यह भी पढ़ें- Bihar By-elections: बिहार NDA से VIP बाहर! सहनी को BJP का बड़ा झटका, बोचहां से बेबी कुमारी को बनाया प्रत्याशी