Bihar By-Elections: गया की दो विधानसभा सीट बेलागंज (Belaganj) और इमामगंज (Imamganj) पर उपचुनाव हो रहा है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी. दोनों हाई प्रोफाइल सीटें हैं. दोनों जगहों से दिग्गजों के बेटे और बहू चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुवार (24 अक्टूबर) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज सीट से नामांकन दाखिल किया. वहीं बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने भी पर्चा भरा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपनी बहू दीपा मांझी के साथ दिखे.


दीपा मांझी के नामांकन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "राजनीति में दीपा मांझी की एक अलग पहचान है. ऐसी बात नहीं है कि जीतन राम मांझी की बहू और मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी है इस वजह से राजनीति में पहचान है. ये पूर्व में जिला परिषद सदस्य रही हैं." 


दीपा मांझी बोलीं- राजनीति कोई नई बात नहीं


वहीं पत्रकारों से बातचीत में दीपा मांझी ने बताया कि वह राजनीति में पूर्व से रही हैं. जिला परिषद सदस्य रही हैं. जिला परिषद अध्यक्ष के लिए भी चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गईं. इसके पूर्व वह अपनी मां (बाराचट्टी से विधायक ज्योति मांझी) के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए कोई नई बात नहीं है.


जेडीयू से मनोरमा देवी ने भी भरा दाखिल किया नामांकन


उधर बेलागंज से जेडीयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी ने भी नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर वो खरा उतरेंगी. विकास कार्यों को एक नई गति देंगी.


बता दें कि गया की बेलागंज सीट से नामांकन दाखिल करने वाले विश्वनाथ यादव जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र हैं. उधर जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों ने भी इमामगंज और बेलागंज से नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहला नामांकन 22 अक्टूबर को बेलागंज से 'द नेशनल रोड मैप' पार्टी के प्रत्याशी तबरेज आलम ने कराया था. इसके बाद 23 अक्टूबर को 6 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था. 25 अक्टूबर तक नामांकन की अंतिम तिथि है.


यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार को BJP ने हाईजैक कर लिया', तेजस्वी यादव के इस बयान पर आ गया JDU का जवाब