(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Bypolls Result 2024: 'अबला नारी ने वोट के छनौटा से...', बेलागंज में JDU की जीत पर नीरज कुमार ने लालू-तेजस्वी को लिया आड़े हाथ
Neeraj Kumar: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी का पूरा कुनबा राजनीति के आकाल मृत्यु का शिकार होने वाला है, सच ये है कि नीतीश कुमार का काम बोलता है.
Neeraj Kumar on Manorama Devi victory: बिहार उपचुनाव में बेलागंज सीट से जेडीयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी जीत गई हैं. इसे लेकर शनिवार को कार्यकर्ताओं ने जेडीयू कार्यालय के सामने जमकर जश्न मनाया. वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक अबला नारी ने वोट के छनौटा से पिता-पुत्र का राजनीतिक इलाज कर दिया.
जनता ने नकार दिया है- नीरज कुमार
उनहोंने कहा कि सैलरी घोटाले के आरोपी और शराबबंदी में शराब कंपनी से चंदा लेकर चुनाव में इस्तेमाल करने वाले गुनाहगार को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र के अथक प्रयास के बावजूद बेलागंज में एक अबला नारी ने वोट के छनौटा से राजनीतिक इलाज कर दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी का पूरा कुनबा राजनीति के आकाल मृत्यु का शिकार होने वाला है, सच ये है कि नीतीश कुमार का काम बोलता है.
पिता - पुत्र के अथक प्रयास के बावजूद बेलागंज में एक अबला नारी ने वोट के छनौटा से राजनीतिक इलाज कर दिया।@Jduonline @RJD_BiharState pic.twitter.com/mIG3Jtxm2w
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 23, 2024
नीरज कुमार ने ये भी कहा कि यह जीत ऐतिहासिक जीत है. बेलागंज में हमारी पार्टी की जीत हुई है जो 34 सालों से किला था, वह ध्वस्त हो गया है. जनता ने नीतीश कुमार के कामों को सराहा है और उसी का नतीजा है की हम लोग सभी सीटों पर जीते हैं. वही प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का हाथ उनके माथे पर था, तो प्रशांत किशोर को लोग जान रहे थे और वह नीतीश कुमार के माथे पर ही चढ़ने में लगे थे. अब उनको औकात पता चल गई है.
सभी सीटों पर एनडीए की जीत
दरअसल बिहार की चारों सीटों बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी पर हुए उपचुनाव के नतीजों में एनडीए की जीत हो चुकी है, जिससे बिहार एनडीए में काफी उत्साह है. बता दें कि चार सीटों में से सिर्फ एक सीट इमामगंज पर एनडीए के विधायक थे और बाकी तीन सीटों पर महागठबंधन का विधायक थे. यानी महागठबमधन को बिहार में तीन सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है. अनडीए की जीत के बाद कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर लगा रहे हैं. ढोल नगाड़े के साथ के जश्न का माहौल है. जेडीयू कार्यालय के सामने जेडीयू कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और जमकर नीतीश कुमार के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar By Poll 2024: संजय झा ने बिहार उपचुनाव में किया NDA की जीत का दावा, कहा- हमारे मुख्यमंत्री सर्वमान्य