बिहार उपचुनाव: 6 साल बाद प्रचार के मैदान में उतरेंगे लालू यादव, 2 सीटों के लिए हो रहा जबरदस्त मुकाबला
Lalu Yadav in Bihar: लालू यादव आज दो सभाओं को संबोधित करेंगे. मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान और दरभंगा के झाझरा हाई स्कूल के मैदान में उनकी सभा है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अस्वस्थ हैं हालांकि चिकित्सकों से सलाह के बाद वे दिल्ली से पटना आ चुके हैं. मकसद, बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव (Bihar By-Election) में अपनी पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करना. लालू यादव जेल जाने के बाद अब जमानत पर बाहर हैं और करीब छह साल के बाद वे अपनी पार्टी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बिहार में होने वाले उप चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार की सरगर्मी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आम चुनाव है. सबसे ज्यादा लोगों की नजरें लालू यादव पर भी हैं क्योंकि वह सभा को संबोधित करने से पहले ही बयानों को देकर सुर्खियों में हैं.
लालू यादव की सभा कहां होगी?
बिहार में दो सीटों पर उप चुनाव है. इसको देखते हुए आज सुबह 11:40 बजे मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान में आम सभा होगी. वहीं, दोपहर 1.50 बजे कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट के लिए दरभंगा के झाझरा हाई स्कूल के मैदान में सभा होगी. बता दें कि करीब तीन साल के बाद लालू यादव पटना लौटे हैं और एक बार फिर वो पुराने अंदाज में दिखेंगे. बता दें कि आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वर स्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: लालू यादव की चुनाव सभा से पहले JDU ने कहा- जंगलराज के सुल्तान आ रहे हैं, रंगारंग कार्यक्रम होगा
चुनावी यात्रा से पहले कांग्रेस पर क्या कहा?
रविवार को बिहार आने से पहले दिल्ली में लालू यादव ने कांग्रेस को लेकर कहा कि गठबंधन क्या होता है? उसको (कांग्रेस) हारने के लिए दे देते हम सीट या जमानत जब्त कराने के लिए? एक सवाल पर कि आरजेडी का गठबंधन बीजेपी के साथ हो गया है, इसपर लालू यादव ने भक्त चरण दास को लेकर ठेठ भाषा में कहा कि वह भकचोन्हर (स्टूपिड या मूर्ख) हैं.
लालू यादव ने नीतीश कुमार पर क्या कहा?
लालू यादव कांग्रेस पर ही बयान देकर नहीं रुके, बल्कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी मंगलवार को एक बयान दिया वो पटना नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं. इस बयान पर नीतीश कुमार ने जवाब दिया था कि लालू यादव चाहें तो मुझे गोली ही मरवा दें. वो वही कर भी सकते हैं. उससे अधिक उनसे कुछ नहीं होने वाला.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में पिता के खिलाफ मुखिया पद से चुनाव लड़ रहा था पुत्र, बेटे की हार पर लोगों ने कहा- बाप तो बाप होता है