Bihar By-polls Result 2021: हार के बाद भड़के तेज प्रताप, जगदानंद सिंह समेत चार नेताओं पर लगाया आरोप, कहा- पार्टी छोड़कर चले जाइये
तेज प्रताप यादव ने कहा, " जगदानंद सिंह जैसे लोग आए ही हैं, पार्टी को बर्बाद करने. शिवानंद तिवारी जिस थाली में खाते हैं, उसे ही भला बुरा कहते हैं. राजनीति और पार्टी से इन्हें कोई मतलब नहीं है."
पटना: कुशेश्वरस्थान सीट से जेडीयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने जीत हासिल कर ली है. पार्टी फिर एक बार सीट पर अपनी साख बचाने में सफल रही. जेडीयू उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के उम्मीदवार को 12 हज़ार वोटों से भी अधिक के अंतर से हरा दिया है. इधर, हार के बाद लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) समेत चार नेताओं पर भड़के और उन्हें उपचुनाव में पार्टी के हार का जिम्मेदार बताया.
सबको साथ लेकर चलना ही होगा
तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, " हमने तो शुरू से ही सबको साथ लेकर चलने को कहा है. लेकिन देख ही रहे हैं कि आरजेडी (RJD) में क्या हो रहा है. किस तरह तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर वो लोग गए हैं. मेरे बीमार पिता लालू यादव को भी किस तरह वे लोग चुनाव प्रचार में ले गए. कोई भी लड़ाई हमें लड़ना और जीतना है तो सबको साथ लेकर चलना ही होगा. कांग्रेस (Congress) से शुरू से हमारा रिश्ता रहा है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से लगातार लालू यादव बातचीत होती रही है."
Bihar News: दरभंगा में CM नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, चुनाव परिणाम आने से पहले लगाया बड़ा आरोप
हसनपुर विधायक यही नहीं रुके, उन्होंने कहा, " मैंने तो हमेशा से कांग्रेस को साथ लेकर चलने का किया है. लेकिन संगठन में शामिल जगदानंद सिंह, सुनील सिंह (Sunil Singh) और संजय (Sanjay) जैसे लोगों ने पार्टी को पूरी तरह से हरवाने का काम किया है. पार्टी को बर्बाद करने का काम किया है, जिसका नतीजा है कि आज तेजस्वी को हार का सामना करना पड़ रहा है. उसे कितनी तकलीफ हो रही होगी, इसकी मुझे जानकारी है."
तेज प्रताप ने हाथ जोड़कर की अपील
तेज प्रताप यादव ने कहा, " जगदानंद सिंह जैसे लोग आए ही हैं, पार्टी को बर्बाद करने. शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) जिस थाली में खाते हैं, उसे ही भला बुरा कहते हैं. ये लोग खाली मजा लेने आते हैं, राजनीति और पार्टी से इन्हें कोई मतलब नहीं है. ये पार्टी और परिवार को तोड़ने की फिराक में हैं. भाई-भाई को लड़वाते हैं. इनसे हाथ जोड़कर आग्रह है कि ये पार्टी छोड़कर चले जाएं. इस पार्टी को बनाने में पिता जी का बहुत खून-पसीना बहा है."
यह भी पढ़ें -
Bihar News: निगरानी की टीम ने बेतिया के सीओ को गिरफ्तार किया, धनतेरस के दिन ले रहे थे ढाई लाख रुपये