पटना: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जेडीयू ने जीत हासिल की है. जेडीयू ने अपने दोनों सीटों को सफलतापूर्वक बचा लिया है. चुनाव में जीत के बाद राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. वहीं, तारापुर और कुशेश्वरस्थान में भी जेडीयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सभी दीवाली से पहले पटाखे जलाकर जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई ख़िला रहे हैं.


दोनों सीटों पर हासिल की जीत


बता दें कि बिहार के तारापुर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह को कुल 78,966 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी उम्मीदवार को केवल 75,145 वोट ही मिले हैं. इस सीट पर जेडीयू ने 3821 वोट से आरजेडी को हराया है. जबकि कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने 12 हजार से भी अधिक वोटों से आरजेडी उम्मीदवार को हरा कर जीत हासिल की है. 


Bihar By-polls Result 2021: हार के बाद भड़के तेज प्रताप, जगदानंद सिंह समेत चार नेताओं पर लगाया आरोप, कहा- पार्टी छोड़कर चले जाइये


नीतीश कुमार ने जनता को कहा थैंक्यू


इधर, परीणाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान से जेडीयू और एनडीए के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी और तारापुर से उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह को जीत दिलाने लिए बिहार की जनता को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है.


 






वहीं, जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर चुटकी ली है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, " दोनों सीट जीत गए हम. क्या तेजस्वी बाबू - कुछ मीठा हो जाए."



यह भी पढ़ें -


Bihar News: निगरानी की टीम ने बेतिया के सीओ को गिरफ्तार किया, धनतेरस के दिन ले रहे थे ढाई लाख रुपये


Bihar News: दरभंगा में CM नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, चुनाव परिणाम आने से पहले लगाया बड़ा आरोप