पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) काफी खुश हैं. चुनाव में जीत दिलाने के लिए एक तरफ जहां वो जनता का धन्यवाद कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ चुनाव के दौरान खुद पर हुए वार पर खुलकर पलटवार भी कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, " ये उपचुनाव था. जनता मालिक है. हमारा काम सेवा करना है. बिहार के लोगों ने जब भी मौका दिया, हमनें सेवा की है."
सेवा के अलावा दूसरा कोई काम नहीं
उन्होंने कहा, " इस बार के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों की जीत हुई. एनडीए के सभी नेताओं ने इसके लिए प्रयास किया. चुनाव प्रचार में भी सभी गए. विपक्ष के लोगों को जो करना था, उन्होंने भी किया. लेकिन वो क्या कर रहे इसमें मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी. हमने तो जनता को मालिक बताया और उसने जो फैसला लिया वो सबके सामने है. लोगों को हम पर भरोसा है, हमारे काम से संतोष है, इसलिए दोबारा हमें अपना मत दिया है. इसके लिए धन्यवाद. पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. सभी को आभार प्रकट करता हूं. हमें जब तक मौका मिलेगा, हम सेवा ही करेंगे. हमारे पास दूसरा कोई काम नहीं है."
लालू यादव पर जमकर साधा निशाना
क्या उपचुनाव में लालू यादव का मैजिक नहीं चला? के सवाल पर उन्होंने कहा, " अब क्या मैजिक चलेगा. ये लोग क्या-क्या बोलते रहते हैं. सब जानते हैं. हम लोग तो कुछ नहीं बोलते हैं." नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने (आरजेडी) तरह-तरह की बात की थी, लेकिन जनता तो समझदार है, उसने जो मन बनाया था, वो किया. हमारे हिसाब से तो वो (जनता) ही मालिक है. लेकिन उन लोगों के हिसाब से उनके कुछ खास लोग ही पारिवारिक मालिक हैं. फर्क तो यही है. वो लोग खुद ही मालिक हैं. ये वो लोग जानें."
बोलने को कुछ भी बोलते हैं लोग
मुख्यमंत्री ने कहा, " सबका अपना स्वभाव है. उसी हिसाब से वे काम करते और बोलते हैं. तो करते रहने दें, हमें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. सिर्फ बोलने में हमारी रूचि नहीं है. काम करने में है. जब तक जनता चाहेगी काम करते रहेंगे." तेजस्वी यादव के सरकार गिराने वाले बयान पर उन्होंने कहा, " बोलने के लिए तो कुछ भी कोई बोलते रहता है. लेकिन क्या होता है सो तो जानते ही न हैं. इसलिए लोगों ने फिर एक बार सबकुछ बता दिया है."
यह भी पढ़ें -