एक्सप्लोरर
Advertisement
Bihar Weather Report: मार्च के आखिर में 40 डिग्री तक जाएगा तापमान, बिना बारिश गर्मी से नहीं मिलने वाली है राहत
आनंद शंकर ने बताया कि आगामी 31 मार्च तक राज्य में बारिश होने की संभावना नहीं बन रही है. अगर अप्रैल महीने में बारिश होती है, तो तापमान में गिरावट आ सकती है.
पटना: बिहार के लोगों को इस बार मार्च महीने में सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अभी से ही गर्मी की वजह से परेशान हैं और आने वाले कुछ दिनों तक उन्हें परेशान ही रहना है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल राज्यवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 31 मार्च तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. लेकिन राहत की बात यह भी है कि अगले 5 से 6 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा.
कम गर्मी का होगा एहसास
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर की मानें तो दिन में अधिकतम तापमान 39-40 डिग्री तो होगा लेकिन अनुभव 36 से 35 डिग्री ही होगा. उन्होंने बताया कि तापमान बढ़ने का मुख्य कारण प्रतिचक्रवात है. कई बार बिहार में प्रति चक्रवात का क्षेत्र बना है, जिस कारण 18 मार्च से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. अभी जो तापमान है वो सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है और इस तापमान के अभी कमने के आसार नहीं हैं.
आनंद शंकर ने बताया कि आगामी 31 मार्च तक राज्य में बारिश होने की संभावना नहीं बन रही है. अगर अप्रैल महीने में बारिश होती है, तो तापमान में गिरावट आ सकती है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पछुआ हवा राज्य के 10 किलोमीटर ऊपर तक बह रही है, जिस कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. ऐसे में पटना समेत बिहार के अन्य राज्यों में तापमान में गिरावट की संभावना तो नहीं है लेकिन गर्मी से बेचैन होने के भी हालात नहीं दिख रहे हैं.
नहीं पड़ेगी प्रचंड गर्मी
आनंद शंकर ने कहा कि अप्रैल महीने सामान्य तापमान होने की संभावना है. ऐसी कोई बात नहीं है कि इस बार बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार हैं.अभी समय से पहले ज्यादा गर्मी जरूर है लेकिन आगे सामान्य तापमान रहेगा.
यह भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion