(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Byelection 2021 तारापुर और कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस-आरजेडी की लड़ाई का फायदा क्या जेडीयू को मिलेगा
Bihar Byelection 2021: बिहार की दो विधानसभा सीटों का उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. इसको लेकर आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों के महागठबंधन में फूट पड़ गई है. दोनों सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे हैं.
बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Byelection 2021) हो रहा है. ये सीटें हैं कुशेश्वरनाथ और तारापुर. दरभंगा जिले की कुशेश्वरनाथ सीट एससी के लिए आरक्षित है. वहीं मुंगेर जिले की तारापुर सीट अनारक्षित है. पिछले चुनाव में दोनों सीटें जेडीयू ने जीती थीं. विधायक शशिभूषण हजारी और मेवालाल चौधरी के निधन की वजह यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है. उपचुनाव में बिहार के महागठबंधन में फूट पड़ गई है. दोनों सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं जेडीयू दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. यहां पर मतदान 30 अक्तूबर को और मतगणना 2 नवंबर को होगी.
कुशेश्वरस्थान में कौन लड़ रहा है
कुशेश्वरस्थान में जेडीयू ने अमन भूषण हजारी को टिकट दिया है. वहीं आरजेडी ने गणेश भारती और कांग्रेस ने अतिरेक कुमार को मैदान में उतारा है.
बिहार उपचुनावः तारापुर में गरजे लालू यादव, नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया
शशि भूषण हजारी पिछले 3 चुनाव से यहां जीत रहे थे. वो पहली बार 2010 में बीजेपी के टिकट पर जीते थे. उस समय उन्होंने लोजपा के रामचंद्र पासवान को हराया था. साल 2015 में वो बीजेपी छोड़ जेडीयू में शामिल हो गए. उस समय जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा थी. जेडीयू ने उन्हें टिकट दिया. हजारी ने लोजपा के मृणाल पासवान को 18 हजार वोट के अंतर से हरा दिया था. वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में शशि भूषण हजारी ने कांग्रेस के डॉक्टर अशोक राम को 7 हजार 222 वोट से मात दी थी.
तारापुर में कौन लड़ रहा है
वहीं मुंगेर की तारापुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव में जेडीयू ने राजीव कुमार सिंह, आरजेडी ने अरुण कुमार और कांग्रेस ने राजेश मिश्र को टिकट दिया है. मुख्य मुकाबला भी इन्हीं तीनों के बीच माना जा रहा है. जेडीयू तारापुर विधानसभा सीट 2010 से जीत रही है. आरजेडी को 2010 में यहां हार का मुंह देखना पड़ा था.
साल 2020 के चुनाव में मेवालाल चौधरी ने आरजेडी की दिव्या प्रकाश को हराया था. मेवालाल को 64 हजार 468 और दिव्या प्रकाश को 57 हजार 243 वोट मिले थे. इस तरह मेवालाल ने दिव्या प्रकाश को 7 हजार 234 वोट के अंतर से मात दी थी. वहीं 2015 के चुनाव में जेडीयू के मेवालाल चौधरी ने 'हम' के शकुनी चौधरी को 11 हजार 947 वोट के अंतर से हराया था. मेवालाल को 66 हजार 411 और शुकनी को 54 हजार 464 वोट मिले थे. तीसरे नंबर नोटा था. कुल 5 हजार 565 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया था.