पटनाः शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) की शादी में पहुंचे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने हमला बोला है. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने मंगलवार को कहा कि ओसामा की शादी में पहुंचकर तेजस्वी यादव ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हीं सारी तस्वीरों को लेकर और बिहार में दो सीटों पर होने वाले उप चुनाव से जोड़कर दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
दानिश ने कहा कि तस्वीरें शेयर कर तेजस्वी यह बता रहे हैं कि उन्होंने शादी में काफी कुछ किया है, लेकिन वह आज भी बताना भूल रहे हैं कि क्या कारण था कि जब शहाबुद्दीन साहब का इंतकाल हुआ था और उनका बेटा दो दिन दिल्ली में भटक रहा था तो दिल्ली में रहते हुए भी तेजस्वी यादव नहीं गए थे. वह ये बताएं कि उन्होंने उनसे क्यों इतनी दूरी बना ली थी. ये चेहरा चमकाने वाले लोग हैं. इनको लग रहा है कि उप चुनाव में ये बुरी तरीके से हार रहे हैं तो मुसलमानों को गोलबंद करने के लिए ये ओसामा की शादी में गए.
बदला लेंगे कुशेश्वर स्थान और तारापुर के मुसलमान
बिहार में दो विधानसभा सीट कुशेश्वर स्थान और तारापुर को लेकर दानिश रिजवान ने कहा कि यहां के मुसलमान इनके (तेजस्वी यादव) चरित्र को अच्छे से जानते हैं. जो बुरे वक्त में शहाबुद्दीन के परिवार के साथ खड़ा नहीं हुआ वह आज अच्छे वक्त में इसलिए खड़ा है कि वह किसी तरीके से कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट को जीत जाए. यहां के मुसलमान अच्छे से समझ गए हैं और शहाबुद्दीन के परिवार के साथ जिस तरह उन्होंने किया है उसका यहां के लोग बदला चुनाव में बदला लेंगे.
यह भी पढ़ें-
बिहारः मुजफ्फरपुर में 3 करोड़ का सोना मिला, गाड़ी पर लिखा था PRESS ताकि शक ना हो, विदेश से कनेक्शन