Bihar bypoll 2024: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. वहीं, इस उपचुनाव में एआईएमआईएम की एंट्री हो गई है. एआईएमआईएम ने बेलागंज से मो. जामिन अली को उम्मीदवार बनाया है और इमामगंज से कंचन पासवान को उम्मीदवार बनाया है. तरारी और रामगढ़ से उम्मीदवारों का ऐलान जल्द हो सकता है. 


बता दें कि बेलागंज और इमामगंज में अब चतुर्थ कोणीय लड़ाई है. बेलागंज से एनडीए समर्थित जेडीयू ने मनोरमा देवी को उतारा है. आरजेडी ने विश्वनाथ यादव को प्रत्याशी बनाया है तो इस बार जन सुराज ने भी एंट्री मारी है. जन सुराज से प्रो. खिलाफत हुसैन चुनावी मैदान में हैं. वहीं,  इमामगंज से आरजेडी ने रोशन कुमार मांझी को उतारा है तो एनडीए समर्थित 'हम' ने दीपा मांझी को प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही जन सुराज से डॉ. जितेद्र पासवान पर भरोसा जताया है.


बेलागंज में आरजेडी का है दबदबा


गया लोकसभा सीट के बेलागंज विधानसभा सीट पर आरजेडी का दबदबा रहा है. इस विधानसभा सीट से विगत छह विधानसभा चुनाव से आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव जीत दर्ज करते रहे हैं. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में आरजेडी को इस सीट से 'हम' प्रत्याशी से बढ़त मिली थी. वहीं, इमामगंज विधानसभा सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी पिछड़ गए थे. ऐसे में इस उप चुनाव में एनडीए के लिए चुनौती है.


13 नवंबर को है उपचुनाव


बता दें कि रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए. उसके बाद ये विधानसभा सीट खाली हो गयीं. इन चार विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.


ये भी पढे़ं: प्रशांत किशोर की राह में कौन बन रहा रोड़ा? किया ये दावा, कहा- 'एसके सिंह को नहीं लड़ने दिया तो...'