Bihar Bypolls: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को उपचुनाव में तरारी सीट से उम्मीदवार बदलना पड़ सकता है. इसके पीछे प्रशांत किशोर साजिश मान रहे हैं. बीते सोमवार (21 अक्टूबर) को कैमूर में प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की बाधाएं आती रहेंगी. यदि कोई इंसान व्यवस्था के खिलाफ खड़ा होगा तो वहां के बालू-माफिया जो हजारों-करोड़ रुपये लूट रहे हैं, वो अड़चन डालेंगे. जन सुराज भी अपने पक्ष को निर्भीक होकर रखेगा और तरारी से एसके सिंह वहां के भूमि-बालू माफिया को उखाड़ कर जरूर फेकेंगे. अगर उनको नहीं लड़ने दिया तो जन सुराज से तरारी का कोई होनहार व्यक्ति जरूर लड़ेगा.
पीके ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह जो सेना में वाइस-चीफ रहे हैं, मतदाता सूची में उनके नाम को लेकर जिला प्रशासन ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि इलेक्शन कमिशन के रूल बुक के हिसाब से भले ही नागरिक बिहार का हो, लेकिन बिहार के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में अगर मतदाता के तौर पर किसी का नाम नहीं हैं तो वो चुनाव नहीं लड़ सकता है.
जिला प्रशासन और चुनाव आयोग के लोग रोक रहे?
एसके सिंह को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम डालने के लिए, फॉर्म 8A भरा गया है. 2020 तक एसके सिंह का नाम बिहार के वोटर लिस्ट में था. उनकी पत्नी के देहांत के बाद उनका नाम नोएडा के वोटर लिस्ट में जुड़ गया क्योंकि वो वहीं रहते थे. 2024 में उन्हें वहां वोट देना था. इसी को आधार बनाकर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग के लोग उनको लड़ने से रोकना चाहते हैं.
रामगढ़ सीट के लिए चुने गए पांच नाम, एक होगा फाइनल
रामगढ़ सीट से उपचुनाव में जन सुराज से कौन लड़ेगा यह तय नहीं हुआ है. प्रशांत किशोर ने जन सुराज के पांच संभावित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस सीट से विनायक प्रसाद जायसवाल, शमीम अहमद, आनंद सिंह, सुशील कुशवाहा और रामनारायण राम जन सुराज के पांच संभावित उम्मीदवार हैं. इन्हीं में से कोई एक जन सुराज की ओर से चुनाव लड़ेगा. आज (22 अक्टूबर) रामगढ़ से जन सुराज के उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'झारखंड में NDA की सरकार बनने जा रही', चिराग पासवान का बड़ा दावा, वजह भी बताई