Bihar Bypoll Results 2024 Live Streaming: बिहार उपचुनाव का परिणाम, तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ का रिजल्ट कहां देखें?
Bihar Bypoll Results: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. अब परिणाम आने में एक रात ही बाकी है. कल 23 नवंबर को किसके सितारे बुलंद होंगे? पढ़ें ये खबर...
![Bihar Bypoll Results 2024 Live Streaming: बिहार उपचुनाव का परिणाम, तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ का रिजल्ट कहां देखें? Bihar Bypoll Results 2024 Live Streaming Where To Watch Belaganj Imamganj Ramgarh Tarari Assembly By-election Result Winner Bihar Bypoll Results 2024 Live Streaming: बिहार उपचुनाव का परिणाम, तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ का रिजल्ट कहां देखें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/ecdbf19edb0ff4e6c9e1e10a12a6c71117322749448381008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar By Elections 2024 Result: बिहार उपचुनाव (Bihar By Elections) के नतीजे कल यानी कि 23 नवंबर को सामने आएंगे. 4 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान हुए थे. अब कल नतीजे आएंगे. 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से कांउटिंग शुरू हो जाएगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर कुछ देर बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती होगी.
चार विधानसभा सीटों पर हुए थे चुनाव
बिहार में चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हुए थे. इनमें से दो सीटें इमामगंज और बेलागंज गया जिले में हैं. रामगढ़ विधानसभा सीट कैमूर जिले में आती है. तरारी विधानसभा सीट भोजपुर जिले में आती है. बिहार की चारों सीटों पर मुकाबला लगभग त्रिकोणीय है. बिहार की चारों सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी.
बिहार उपचुनाव की चारों सीटों पर कुल 52.84% मतदान हुए थे. इसमें सबसे अधिक रामगढ़ में 58.68 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर बेलागंज 52.10%, तीसरे नंबर पर इमामगंज में 51.68 प्रतिशत और चौथे नंबर पर तरारी विधानसभा में 50.10% मतदान हुए थे.
बिहार विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का लाइव आप एक ही जगह पर देख सकते हैं.
यहां देखें रिजल्ट
1- एबीपी न्यूज़ लाइव देखने के लिए - https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
2- सोशल मीडिया साइट फेसबुक और एक्स पर रिजल्ट देखने के लिए
और https://www.facebook.com/abpnews पर जाएं.
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के साथ जेडीयू की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. तरारी विधानसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई है. जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार किरण देवी के मैदान में उतरने से बीजेपी उम्मीदवार पर सीधा असर पड़ेगा. बीजेपी ने रामगढ़ और तरारी विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत का मुकाबला सीपीआई एमएल के राजू यादव से है. वहीं जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह रामगढ़ सीट से लड़े हैं. जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह यहां से विधायक थे. अब सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद हैं. उनके सांसद बनने के बाद रामगढ़ सीट पर उपचुनाव हुए और
उपचुनाव नतीजे को लेकर सियासत तेज
बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के नतीजे को लेकर बिहार की सियासत भी काफी तेज है. दोनों गठबंधन दावा कर रहे हैं कि जीत हमारी होगी. वहीं बिहार उपचुनाव के एग्जिट पोल भी जारी हो गए हैं, जिसमें एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि एक दो सीटों पर प्रशांत किशोर आरजेडी और बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते हैं. अब सभी को नतीजों का इंतजार है.
ये भी पढ़ेंः 2025 विधानसभा चुनाव के पहले फिर पलटी मारेंगे नीतीश! आरजेडी के दावों में कितनी सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)