Bihar Bypolls 2024 Highlights: बिहार उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, चार सीटों पर कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग? जानें
Bihar Bypolls 2024 Highlights: चार सीटों पर 1757 ईवीएम का उपयोग किया गया. 1868 वीवीपैट इस्तेमाल किए गए. तरारी में 10, बेलागंज में 14, रामगढ़ के पांच और इमामगंज में नौ प्रत्याशी मैदान में थे.
LIVE
Background
Bihar Bypolls 2024: बिहार की चार विधानसभा सीट बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ के लिए आज (13 नवंबर) उपचुनाव होना है. बेलागंज में 304, तरारी में 331, रामगढ़ में 293 और इमामगंज में 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे. इमामगंज में मात्र 29 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे जबकि शेष 315 मतदान केंद्रों पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी.
चार सीटों पर उपचुनाव के लिए 1757 ईवीएम का उपयोग होगा. 1868 वीवीपैट इस्तेमाल किए जाएंगे. चार सीटों पर कई दिग्गजों समेत कुल 38 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. तरारी में 10, बेलागंज में 14, रामगढ़ में पांच और इमामगंज में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
चारों सीट पर क्या है वोटर्स की संख्या?
इस उपचुनाव में कुल 12,02,063 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 6,28,395 पुरुष मतदाता, 5,73,649 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 19 है. तरारी विधानसभा में कुल 3,08,149 मतदाता हैं. इनमें 1,63,034 पुरुष, 1,45,111 महिलाएं और थर्ड जेंडर वोटर 4 हैं. रामगढ़ की बात करें तो यहां कुल 2,89,743 मतदाता हैं. इनमें पुरुष की संख्या 1,50,529, महिला वोटर 1,39,212 और थर्ड जेंडर 2 हैं. इमामगंज सुरक्षित सीट है. यहां कुल 3,15,389 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 1,63,847, महिलाएं 1,51,534 और थर्ड जेंडर मतदाता 8 हैं. बेलागंज में कुल 2,88,782 मतदाता हैं. इनमें 1,50,985 पुरुष मतदाता, 1,37,792 महिला मतदाता और 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
किस सीट से किस पार्टी ने किसे टिकट दिया? एक नजर में देखें
तरारी
भाकपा माले (महागठबंधन)- राजू यादव
बीजेपी- विशाल प्रशांत
जन सुराज पार्टी- किरण सिंह
बीएसपी- सिकंदर कुमार
इमामगंज
आरजेडी- रौशन कुमार
हम (एनडीए)- दीपा मांझी
जन सुराज पार्टी- जितेंद्र पासवान
एआईएमआईएम- कंचन पासवान
बेलागंज
आरजेडी- विश्वनाथ कुमार सिंह
जेडीयू- मनोरमा देवी
जन सुराज पार्टी- मोहम्मद अमजद
एआईएमआईएम- मोहम्मद जामीन अली हसन
रामगढ़
आरजेडी- अजीत कुमार सिंह
बीजेपी- अशोक कुमार सिंह
जन सुराज पार्टी- सुशील कुमार सिंह
बीएसपी- सतीश कुमार सिंह यादव
2025 से पहले यह उपचुनाव सेमीफाइनल
माना जा रहा है कि यह उपचुनाव आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय करने वाला है. इसे सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जा रहा है. इस चुनाव में एनडीए गठबंधन, महागठबंधन और जन सुराज तीनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि 2025 में वह 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. इस उपचुनाव में सभी चार सीटों पर उनकी पार्टी जीतेगी.
वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी और महागठबंधन के लिए यह चुनाव बड़ी चुनौती है. चार में दो सीटों पर बेलागंज और रामगढ़ में आरजेडी का कब्जा रहा है. सबसे बड़ी बात है कि बेलागंज विधानसभा में आरजेडी से सुरेंद्र यादव लगातार 1990 से इस सीट पर कब्जा जमाते आए हैं. सांसद बनने के बाद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को आरजेडी ने प्रत्याशी बनाया है.
रामगढ़ सीट पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले सुधाकर सिंह यहां के विधायक थे. उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है. अब उनके भाई को यहां से मौका मिला है. महागठबंधन से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद सिंह तरारी विधानसभा से विधायक रहे हैं. इस उप चुनाव में वहां भाकपा माले ने राजू यादव को चुनावी मैदान में उतारा है.
एनडीए के लिए भी यह उपचुनाव बड़ी चुनौती है. इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी विधायक थे और इस उपचुनाव में उन्होंने अपनी बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है. अपनी सीट बरकरार रखने के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और जेडीयू के सभी नेता लगातार इस सीट पर कैंप करते रहे हैं. इसके अलावा तीन सीट रामगढ़, तरारी और बेलागंज सीट को महागठबंधन से खींच कर अपने पाले में करना बड़ी चुनौती है.
Bihar Bypolls 2024 Live: बिहार उपचुनाव में कुल 52.84% मतदान, सबसे अधिक रामगढ़ में 58.86 प्रतिशत वोटिंग
बिहार उपचुनाव की चारों सीटों पर कुल 52.84% मतदान हुए. इसमें सबसे अधिक रामगढ़ में 58.68 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर बेलागंज 52.10%, तीसरे नंबर पर इमामगंज में 51.68 प्रतिशत और चौथे नंबर पर तरारी विधानसभा में 50.10% मतदान हुए हैं.
Bihar Bypolls 2024 Live: बिहार उपचुनाव में चार सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न
बिहार उपचुनाव में चार विधानसभा क्षेत्रों रामगढ़ तरारी, इमामगंज और बेलागंज में मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय ने दी है. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए बिहार पुलिस ने पूरी तैयारी की थी. 04 विधानसभा उप-चुनाव के लिए करीब 7,000 सुरक्षा बलों और 2,550 गृहरक्षकों की तैनाती की गई थी. सुरक्षा बलों में अर्द्धसैनिक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और जिला बल शामिल थे. इसके साथ हीं अश्वारोही दल और बम निरोधक दस्ते की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी.
Bihar Bypolls 2024 Live: तरारी में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, 5 बजे तक 50.1 प्रतिशत मतदान
बिहार में चल रहे उपचुनाव में आरा के तरारी में मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है. यहां दोहपर 5 बजे तक 50.1 प्रतिशत मतदान हुए हैं. यहां मतदान के दौरान मारपीट की घटना भी हुई थी.
Bihar Bypolls 2024 Live: एनडीए मॉडल पर वोटिंग हो रही है- अजय आलोक
बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि सभी चारों सीट उपचुनाव में एनडीए जीतेगा. एनडीए मॉडल पर वोटिंग हो रही है. जनता हमारे साथ है. उन्होंने चारों सीट पर जीत का दावा किया है.
Bihar Bypolls 2024 Live: बिहार उपचुनाव में चार सीटों पर दोपहर 3 बजे तक कुल 45.3 % वोटिंग
बिहार उपचुनाव में चार विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक कुल 45.3 % वोट पड़े हैं, जिसमें सबसे अधिक रामगढ़ में 47.7 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसके अलावा तरारी में 42.7, इमामगंज में 46.96 और बेलागंज में 43.81 प्रतिशत मतदान हुए.