Prashant Kishor News: लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है. आज (23 नवंबर) इसका नतीजा आने वाला है. चार सीटों पर हुआ उपचुनाव काफी खास माना जा रहा है क्योंकि इस बार चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी मैदान में है. प्रशांत किशोर ने सभी चार सीट इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में अपने उम्मीदवार उतारे थे. सुबह 11 बजे तक के रुझानों में प्रशांत किशोर की पार्टी चारों सीट पर फिसड्डी नजर आ रही है.


आंकड़ों को देखें तो प्रशांत किशोर का जलवा उपचुनाव में नहीं दिख रहा है. वो फेल होते दिख रहे हैं. सभी चारों सीटों पर पीके की पार्टी तीसरे नंबर पर है. एक सीट इमामगंज में प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान तीसरे नंबर पर होते हुए भी टक्कर दे रहे हैं. अन्य जगहों पर प्रत्याशी काफी पीछे चल रहे हैं.


इमामगंज में टक्कर दे रहे जन सुराज के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान


11 बजे तक के रुझानों को देखें तो इमामगंज से जन सुराज के जितेंद्र पासवान को नौंवे राउंड में 28,025 मत मिला है. वे तीसरे नंबर पर हैं. प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि पर जितेंद्र पासवान डॉक्टर हैं और समाजसेवी रहे हैं. जनता इन्हें पसंद करेगी, लेकिन इमामगंज की जनता ने पीके की पार्टी को नकार दिया है. वहीं बेलागंज में भी पीके की पार्टी तीसरे नंबर पर है. यहां से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद को 11 बजे तक छठे राउंड में 10,162 वोट मिला है.


तरारी में तो जन सुराज काफी पीछे है. जन सुराज की प्रत्याशी किरण देवी को पांचवें राउंड में मात्र 2,512 वोट मिला है. सबसे आगे बीजेपी से विशाल प्रशांत हैं. उन्हें 34,932 वोट मिले हैं. रामगढ़ सीट पर भी प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगता दिख रहा. 11 बजे तक पांचवें राउंड में जन सुराज के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को मात्र 1,880 वोट मिला है. बीएसपी के प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव को यहां सबसे अधिक 31,036 वोट मिला है. 


प्रशांत किशोर पहले कई पार्टियों के रणनीतिकार रहे हैं. बिहार में 2 अक्टूबर 2022 से उन्होंने राजनीति में कदम रखा. दो साल बिहार में उन्होंने पैदल यात्रा की. इसके बाद 2 अक्टूबर 2024 को उन्होंने जन सुराज पार्टी का गठन किया. इस उपचुनाव में बड़ा झटका लगता दिख रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Bypolls 2024: गया में कांटे की टक्कर, कभी RJD तो कभी HAM है आगे, साख का है सवाल