बिहार में 17 नए मंत्रियों ने ली शपथ, जानिए- किस जाति से कितने मंत्री, पढ़ें पूरी लिस्ट
बीजेपी से सात नए चेहरे पहली बार मंत्री बने, जबकि जेडीयू से चार विधायक पहली बार मंत्री बने. मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत संतुलन को बनाने की कोशिश हुई है.
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में आज बहुप्रतीक्षित नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 विधायक मंत्री बने हैं. बीजेपी के मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन का नाम भी नीतीश के नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है. जानिए किस जाति से कितने मंत्री हैं.
यहां देखें मंत्रियों के नाम और उनकी जाति-
ये है जातिगत समीकरण
- दो मुसलमान - चार राजपूत - दो कुशवाहा - दो ब्राह्मण - तीन अति पिछड़ा - दो दलित - एक कुर्मी - एक कायस्थ
भाजपा से बनने वाले मंत्रियों के नाम
1- शाहनवाज हुसैन, मुसलमान 2- सम्राट चौधरी, कुशवाहा 3- सुभाष सिंह, राजपूत 4- आलोक रंजन झा, ब्राह्मण 5- प्रमोद कुमार, अति पिछड़ा 6- जनकराम, दलित 7- नारायण प्रसाद, अति पिछड़ा 8- नितिन नवीन, कायस्थ 9- नीरज सिंह बबलू, राजपूत
जदयू के नाम-
1- श्रवण कुमार, कुर्मी 2- लेसी सिंह, राजपूत 3- संजय झा, ब्राह्मण 4- जमा खान, मुस्लिम 5- सुमित कुमार सिंह, राजपूत 6- जयंत राज, कुशवाहा 7- सुनील कुमार, दलित 8- मदन सहनी, अति पिछड़ा
इससे पहले नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले साल 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बाद में हालांकि मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा था. यह नीतीश कुमार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार है.
यह भी पढ़ें-
बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार की पांच बड़ी बातें, यहां पढ़ें