Tejashwi Yadav on Bihar Cabinet Expansion: बिहार में महागठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है और बिहार सरकार के कैबिनेट में 31 नए मंत्रियों ने 16 अगस्त को शपथ ले ली है. इस कैबिनेट पर लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया कि इसमें एमवाई समीकरण का ज्यादा खयाल रखा गया है. इस आरोप पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि जात-पात और धर्म की ये लोग राजनीति करते हैं. इस मंत्रिमंडल में A टू Z है. बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में सवर्ण, पिछड़े और दलित हैं, कोई छूटा नहीं है. इसमें छह दलित और छह सवर्ण भी हैं.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह गंदी राजनीति है और बिहार के लोग जात-पात को पीछे छोड़ चुके हैं. हम लोग जुमला पार्टी नहीं है, जब से सरकार से बीजेपी गई है तब से रोजगार की बात हो रही है. उन लोगों से सवाल किया जाना चाहिए जो 2 करोड़ हर साल नौकरी की बात करते थे. हम लोग तो काम पूरा करेंगे ही. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार के गरीबों की सरकार है. हम अपने वादों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे. जब से नई सरकार बनी है, रोजगार और विकास की चर्चा हो रही है. हमारे पास पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों सहित सभी जातियों के लोग हैं.
बिहार सरकार के कैबिनट विस्तार में मंत्रियों की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और विश्वास है कि सभी मंत्रिगण आदरणीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे.
इससे पहले महागठबंधन सरकार के कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में 13 मंत्री केवल एमवाय (मुस्लिम यादव) समीकरण से बनाए गए हैं.