Bihar News: बिहार में कैबिनेट के विस्तार (Cabinet Expansion) को लेकर दिल्ली में बीजेपी (BJP) की कोर कमिटी की बैठक होगी. बिहार बीजेपी के नेता दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बिहार कोर कमिटी की बैठक होगी. इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और सीटों के बंटवारे को लेकर होगी चर्चा. किसे मंत्री बनाया जाएगा और कौन सा विभाग किसे मिलेगा इसपर भी होगा फैसला. बताया जा रहा है कि बीजेपी बिहार के अपने कैंडिडेट के नाम पर भी चर्चा करेगी.
सीएम नीतीश कुमार भी सोमवार शाम विदेश यात्रा से वापस पटना लौटेंगे. 14 मार्च की शाम या 15 मार्च को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है. आज विधान परिषद के नामांकन का आखिरी दिन है. बताया जा रहा है कि बागियों को अपने पाले में रखने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किया जा रहा था. ऐसे में विस्तार का रास्ता साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में मचा हड़कंप, शादी समारोह में ससुराल गया था दामाद, गोली मारकर हो गई हत्या