- हिंदी न्यूज़
-
राज्य
-
बिहार
Bihar Cabinet Expansion LIVE: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, शाहनवाज़ हुसैन समेत 17 मंत्रियों ने ली शपथ
Bihar Cabinet Expansion LIVE: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, शाहनवाज़ हुसैन समेत 17 मंत्रियों ने ली शपथ
Bihar Nitish Kumar Cabinet Expansion LIVE: पिछले साल नवंबर में बिहार में फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है. नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले साल 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
09 Feb 2021 02:44 PM
नीतीश कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा, मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का ख्याल रखा गया है. जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो हर क्षेत्र और हर इलाक़े के प्रतिनिधित्व का ख़्याल रखा जाता है. ब्रोडर ढंग से हर इलाक़े के लोग हों. मंत्रिमंडल में पांच पद अभी भी खाली रहने पर कहा कि कुछ खाली रखा जाता है. वहीं बीजेपी में नाराजगी पर कहा कि उन्हें पता नहीं.
बीजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन के अलावा सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन झा, प्रमोद कुमार, जनक राम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू को मंत्री बनाया गया है. जदयू की ओर से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी भी नीतीश के सहयोगी के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुए. निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
इस बार मंत्रिमंडल के विस्तार में जातिय और क्षेत्रीय समीकरण को साधने में कोशिश की है. इसी का नतीजा है कि मंत्रिमंडल में दो मुस्लिम, चार राजपूत, दो कुशवाहा, दो ब्राह्मण, तीन अतिपिछड़ा, दो दलित, एक कुर्मी और एक कायस्थ नेता शामिल हैं.
नीतीश मंत्रिमंडल के बहु-प्रतीक्षित विस्तार के दौरान राजभवन में आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में जद(यू) नेता संजय कुमार झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह और मदन सहनी और भाजपा के प्रमोद कुमार शामिल हैं. ये सभी पिछली सरकार में भी मंत्री थे. इसे अलावा पिछले साल बिहार विधान परिषद के लिये निर्वाचित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर शपथ ली.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने राजस्थानी पगड़ी बांध कर मंत्री पद की शपथ ली है.
Nitish kumar cabinet expansion: सहरसा से बीजेपी के विधायक आलोक रंजन ने मिथिलांचल का पाग पहनकर मैथिली में मंत्री पद की शपथ ली.
Bihar Cabinet Expansion: बांकीपुर से बीजेपी विधायक नितिन नवीन और चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने राजस्थानी पगड़ी बांध कर मंत्री पद की शपथ ली है.
Bihar Cabinet Expansion: जेडीयू के एमएलसी संजय कुमार झा ने मैथिली भाषा में मंत्रिपद की शपथ ली है.
मोतिहारी से बीजेपी के विधायक प्रमोद कुमार और MLC संजय झा ने जेडीयू कोटे से ली मंत्री पद की शपथ ली है. पिछले साल नवंबर में बिहार में फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है.
जमा खान चैनपुर विधानसभा के नौघड़ा गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता साहब जमा खान उस गांव के बड़े किसान हैं, जो शिक्षित नहीं थे और माता जी रूबी जमा खान जो आठवीं पास हैं. माता-पिता उन्हें पढ़ना-लिखाना चाहते थे, इसलिए उन्हें उनके मामा के घर बनारस भेज दिया था. बनारस में रहकर उन्होंने अपने डॉक्टर मामा के पास पढ़ाई की.
हाल ही में बसपा से जेडीयू में आए जमा खान को सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में जगह दी है. हालांकि, उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विवाद शुरू हो गया है. विवाद इस बात का है कि जमा खान की हिस्ट्री दबंग नेता के रूप में रही है. उनपर 24 के आसपास आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था, उसमें उन्होंने अपने ऊपर हत्या, हिंसा भड़काने, आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में चल रहे मुकदमे का जिक्र किया था.
नालंदा से सात बार विधायक रहे जेडीयू के श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत संतुलन को बनाने की कोशिश हुई है.
बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार शुरू हो गया है. बीजेपी के एमएलसी शहनवाज़ हुसैन ने उर्दू भाषा में खुदा के नाम पर शपथ ली है.
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के दबाव के बीच सीएम नीतीश बड़ी मुश्किल से मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार में हुई देरी ने ये साबित कर दिया है कि बीजेपी नीतीश कुमार पर अपना वर्चस्व बनाये रखना चाहती है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बात को साबके सामने कह चुके हैं.
बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही तैयारियों के बीच आरजेडी ने बड़ा दावा किया है. आरजेडी ने यह कहा है कि कैबिनेट विस्तार के बाद मध्यावधि चुनाव होना तय है. बता दें कि मंगलवार को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही अपनी कैबिनेट का विस्तार कर रहे हैं, लेकिन राज्य में मध्यावधि चुनाव होना तय है. उन्होंने कहा कि जेडीयू और बीजेपी के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है. दोनों पार्टियों के बीच अंतर्कलह है, जिसके चलते ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी.
ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानु ने कहा कि दिग्गज नेता जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र और अनुभवी नेता नीतीश मिश्रा को भी मंत्री बनाने लायक नहीं समझा गया. उन्होंने कहा कि विस्तार में भाजपा ने जाति, क्षेत्र और छवि का ख्याल भी नहीं रखा. उन्होंने सवर्णों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सवर्ण भाजपा को वोट देते हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में उनकी ही उपेक्षा की गई.
भाजपा से बाढ़ विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानु ने नए मंत्रियों के चेहरों पर पार्टी के निर्णय को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि अनुभवी लोगों को दरकिनार कर दिया है और सवर्णो की उपेक्षा की गई है. ज्ञानु ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में ना अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है और ना ही क्षेत्र में सामंजस्य बैठाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में कई जिलों से तीन-तीन मंत्री बन गए हैं, जबकि कई जिलों को छोड़ दिया गया है.
बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन भी आज मंत्रिमंडल के सदस्य बनने जा रहे हैं. नितिन नवीन का कहना है कि पार्टी तय करेगी कौन सा मंत्रालय मिलेगा लेकिन मंत्रालय जो भी मिले सब क्षेत्र में काम करने का स्कोप है. पंद्रह सालों से विधायक नितिन नवीन कायस्थ जाति के हैं और इस बार इन्होंने पुष्पम प्रिया और शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को हराया था.
मंत्रियों की लिस्ट में बहुचर्चित नाम शाहनवाज़ हुसैन का है. शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि मोदी जी और नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में काम करेंगे. बिहार का हूं और अब बिहार के लिए काम करूंगा.
बीजेपी से मंत्री बनने जा रहे सुभाष सिंह के ने कहा कि गोपालगंज क्षेत्र को लंबे वक़्त तक नजरअन्दाज किया गया और अब पार्टी ने यहां से मुझे मंत्री बनाने का निर्णय लिया है. खुश हूं, ये सेवा का ज़रिया है. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू की बग़ावत पर उन्होंने कहा कि बड़े भाई हैं उन्हें मना लेंगे.
सहरसा से दूसरी बार विधायक बने आलोक रंजन झा भी आज बतौर मंत्री शपथ लेंगे. आलोक रंजन झा ने कहा है मिथिलांचल के साथ साथ पूरे बिहार का विकास हो इस पर नज़र होगी.
नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले बिहार बीजेपी में घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मिली जानकारी अनुसार ज्ञानू मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. हालांकि, उन्होंने ये बात खुद स्वीकार नहीं की है.
मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत संतुलन को बनाने की कोशिश हुई है. जिस पार्टी से जिस जाति के ज़्यादा विधायक जीते हैं उन्हें तरजीह मिली है. बीजेपी में अगड़ी जाति के सबसे ज़्यादा 16 विधायक जीते हैं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं बिहार की 14 करोड़ जनता की सेवा के लिए दिल से काम करुंगा. जो मेरा देश में सांसद और मंत्री के रूप में जो अनुभव है उसका लाभ बिहार की जनता को कैसे मिले, इसका पूरा प्रयास करुंगा. पार्टी और पीएम मोदी ने जो विश्वास जताया है उस पर अपनी सेवा और निष्ठा से खरा उतरुंगा.
कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कुल 30 मंत्री हो जाएंगे, जिसमें बीजेपी के 16, जेडीयू के 12 और वीआईपी और हम के एक-एक मंत्री होंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में 74 सीट लाने वाली बीजेपी के कैबिनेट में 16 मंत्री होंगे. राजभवन सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित होगा.
बिहार में आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. इसमें भाजपा कोटे से शाहनवाज हुसैन भी मंत्री बनने वाले हैं. शाहनवाज मंगलवार सुबह पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया. पटना पहुंचे शाहनवाज ने कहा कि मैं अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत ही आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस पद के लायक समझा है. शहनवाज हुसैन ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी मुझे देने वाली है उसकी सूचना मुझे मिली है. शाहनवाज ने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देने वाली है वो सहर्ष स्वीकार है.
बीएसपी से जेडीयू में शामिल हुए विधायक जमा खान भी आज मंत्री बनने जा रहे हैं. जमा खान ने एबीपी न्यूज़ से कहा पार्टी के अंदर बहुत गड़बड़ी थी जिस वजह से वो जेडीयू में शामिल हुए. क्या मंत्री बनने की शर्त पर वो जेडीयू में शामिल हुए थे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी. जेडीयू में रहकर सही से विकास हो पाएगा क्षेत्र का इसलिए शामिल हो गए.
19 फरवरी से बिहार विधान सभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसके पहले नीतीश सरकार पहला मंत्रिमंडल विस्तार कर रही है. नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ 16 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. तभी से उनके मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलेबाजी चल रही थी जो फिलहाल शांत होती दिख रही है.
सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ जमा खान भी मंत्री बनेगी. यानि नीतिश कैबिनेट में दो मुस्लिम समुदाय के लोग मंत्री बनने जा रही हैं. शाहनवाज हुसैन वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. वह दो बार के लोकसभा सांसद, केंद्र सरकार में फूड प्रोसेसिंग, नागरिक उड्डयन, टेक्सटाइल्स और युवा मामलों के मंत्री भी रहे.
बिहार में आज दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल फागू चौहान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की दिलाएंगे. नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 विधायक मंत्री बनेंगे. बीजेपी के मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन का नाम भी नीतीश के नए मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है.
बैकग्राउंड
पटना: बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा. 17 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है, इसमें भारतीय जनता पार्टी के नौ और उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के आठ लोगों के शामिल होने की संभावना है. पिछले साल नवंबर में बिहार में फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है. मंत्रिमंडल को लेकर बीजेपी और जेडीयू में बहुत दिनों तक पेंच फंसा रहा, अंत में सोमवार की शाम दोनों दलों में सहमति बन गई.
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान दोपहर 12.30 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस मंत्रिमंडल में जहां युवाओं को मौका देना चाहती है वहीं जेडीयू मंत्रिमंडल विस्तार में अनुभवी और युवाओं दोनों को तरजीह देने के मूड में है.
बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 विधायक मंत्री बनेंगे
नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 विधायक मंत्री बनेंगे. बीजेपी में मुस्लिम चेहरे और हाल ही में विधान पार्षद बने शाहनवाज हुसैन का नाम भी नीतीश के नए मंत्रियों की सूची में शामिल है. इसके अलावा बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू मंत्री बनाए जा सकते हैं.
इधर, शाहनवाज हुसैन ने मंत्री बनने की सूची में नाम शामिल होने के बाद पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वे निभाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिहार के लोगों को खिदमत करने का मौका दिया है, वे अपनी क्षमता के मुताबिक यह काम करेंगे.
नीतीश कुमार ने 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी
इधर, जेडीयू की ओर से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार एक बार फिर मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी पर जेडीयू ने एकबार फिर विश्वास जताया है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से जेडीयू में आए जमा खान, निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.
नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले साल 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बाद में हालांकि मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलबाजी चल रही थी. बीजेपी और जेडीयू में इसको लेकर खींचतान भी खूब चली. विपक्ष भी इसे लेकर सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साध रहा है.