Bihar Cabinet Expansion Highlights: बिहार में नीतीश कुमार ने किया कैबिनेट विस्तार, JDU-BJP के 21 विधायक बने मंत्री
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कैबिनेट का विस्तार हो गया. जेडीयू और बीजेपी ने अपने मंत्रियों की लिस्ट में सामाजिक समीकरण का खयाल रखा है.
बिहार में कैबिनेट का विस्तार पूरा हो गया. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के 12 और जेडीयू के नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ थी. पार्टी के नेताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
बिहार में कैबिनेट का विस्तार पूरा हो गया. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के 12 और जेडीयू के नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ थी. पार्टी के नेताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
जेडीयू के नेता जयंत राज को नीतीश कैबिनेट में जगह मिली. वो कुशवाहा समाज से आते हैं. पार्टी का पिछड़ा चेहरा हैं. युवा नेता हैं. जेडीयू कोट से जमा खान को मंत्री बना गया. वो मुस्लिम समाज के पठान वर्ग से आते हैं.
मल्लाह समाज से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी नेता हरि सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी नेता कृष्णनंदन पासवान भी मंभी बने. पासवान समाज से आते हैं.
जेडीयू कोटे से सुनील कुमार को मंत्री बनाया गया. जेडीयू का दलित चेहरा हैं. बीजेपी के जनक राम को भी मंत्री बनाया गया है. जनक राम भी दलित समाज से आते हैं.
माहेश्वर हजारी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जेडीयू का दलित चेहरा हैं. पासवान जाति से आते हैं.
दिलीप जायसवाल को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. बीजेपी के पिछड़ा समाज के चेहरा हैं.
नितिन नवीन मंत्री बने. पटना की बांकीपुर सीट से विधायक हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी हैं. पहले भी मंत्री रह चुके हैं. कायस्थ जाति से आते हैं.
नीतीश मिश्रा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मधुबनी की झंझारपुर सीट से विधायक हैं. पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के बेटे हैं. मिथिलांचल में बीजेपी के ब्राह्मण चेहरा हैं. पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
मदन सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली. जेडीयू नेता संजय झा के बेहद करीबी माने जाते हैं. दरभंगा की बहादुरपुर सीट से विधायक हैं. नीतीश सरकार के अति पिछड़ा चेहरा हैं. पहले भी मंत्री रह चुके हैं. जिला परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं.
जेडीयू की लेसी सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. राजपूत जाति से आती हैं. पूर्णिया की धमदाहा सीट से विधायक हैं. महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं. पहले भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री रह चुकी है.
नीतीश कुमार के बेहद अशोक चौधरी मंत्री बने. पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. नीतीश कुमार की कोर टीम के सदस्य हैं. वो बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. जेडीयू के महादलित चेहरा हैं.
नीरज बबलू ने मंत्री पद की शपथ ली. बिहार में मंत्री रह चुके हैं. दबंग छवि वाले नेता हैं. राजपूत जाति से आते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं. सुपौल की छातापुर सीट से विधायक हैं.
मंगल पांडे ने मंत्री पद की शपथ ली. वो बीजेपी के कोटे से मंत्री बने हैं. हाल ही में उन्हें एमएलसी चुना गया है. हिमाचल प्रदेश के प्रभारी रहे हैं. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. बिहार में बीजपी के ब्राह्मण चेहरे हैं. बिहार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.
रेणु देवी बेतिया से चार बार चुनाव जीत चुकी हैं. पहली बार उन्हें 2005 में उन्हें खेल मंत्री बनाया गया था. फिर उन्हें नीतीश कुमार सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया था.
बिहार में मंत्रियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हो गया है. 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इसमें जेडीयू के नौ और बीजेपी के 12 नेता शामिल हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया कि 2029 में 'एक देश एक चुनाव' होगा.
बिहार में एक मुस्लिम विधायक भी मंत्री बनेंगे. जेडीयू के जमा खान शफथ लेंगे. बीजेपी के कुल 12 विधायक शपथ लेंगे. इसमें से छह विधायक पहली बार मंत्री बन रहे हैं.
बीजेपी कोटा से मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायक बीजेपी दफ्तर से राज भवन के लिए निकले.
बीजेपी की अरुणा देवी की जगह रेनू देवी को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. अभी तक अरुणा देवी का नाम आगे चल रहा था लेकिन आखिरी समय में उनका पत्ता कट गया है.
बीजेपी कोटे से जो मंत्री बनेंगे उसमें जातिय समीकरण का भी खयाल रखा गया है. इसमें दो ब्राह्मण, एक भूमिहार, दो राजपूत, दो दलित, दो वैश्य, एक अति पिछड़ा, एक कायस्थ और एक कुशवाहा समाज से विधायक मंत्री बनेंगे.
कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की बैठक के लिए सचिवालय पहुंच गए हैं. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बिहार में कैबिनेट का विस्तार होगा.
बीजेपी कोटे से मंगल पांडे, अरुणा देवी, नीरज बबलू, नीतीश मिश्र, नितिन नवीन , जनक राम, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह मंत्री बनेंगे.
जेडीयू के कुल 9 मंत्री शपथ लेंगे. पहले से विजय चौधरी, बिजेंद्र विजय और श्रवण कुमार मंत्री हैं. बीजेपी कोटे के सभी संभावित मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक पार्टी ऑफिस शाम पांच बजे पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी संभावित मंत्रियों को फोन कर सवा छ बजे तक राजभवन पहुंचने को कहा है. जेडीयू के जमा खान को भी मंत्री पद के लिए मुख्यमंत्री का फोन गया. जेडीयू की शीला मंडल को भी मुख्यमंत्री का फोन आया. जेडीयू के जयंत राज, रत्नेश सदा और महेश्वर हज़ारी भी संभावित मंत्रियों की लिस्ट में हैं. जेडीयू नेता सुनील कुमार भी मंत्री बनेंगे.
जेडीयू कोटे से अशोक चौधरी, लेसी सिंह और मदन सहनी को मंत्री पद की शपथ लेने लिए मुख्यमंत्री ने आमंत्रित किया.
बिहार में कैबिनेट विस्तार का समय सामने आ गया है. शाम 6 बजकर 15 मिनट पर शपथ ग्रहण होगा. छह बजे सभी मंत्रियों को पहुंचने के लिए कहा गया है.
मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी की फाइनल सूची तैयार हो गई है. लिस्ट को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम आवास पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी सीएम आवास पहुंचे हैं.
बैकग्राउंड
Nitish Kumar Cabinet Expansion: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दो महीने से भी कम पुराने मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार करते हुए उसमें 21 नए मंत्रियों को शामिल किया. पटना में राजभवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित इन नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से शपथ लेने अन्य प्रमुख चेहरों में पार्टी की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जयसवाल और जनक राम शामिल हैं . मुख्यमंत्री की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से आज मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पुराने प्रमुख चहरों में महेश्वर हजारी, शीला मंडल, पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा शामिल हैं .
जनवरी के अंत में जेडीयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग में लौटने पर गठित हुए इस मंत्रिमंडल में कई अन्य नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. बिहार मंत्रिमंडल के आज हुए विस्तार के साथ राज्य में अब मंत्रियों की संख्या 30 हो गयी है. पहले मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की कुल संख्या नौ थी. अबतक मंत्रिपरिषद में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत बीजेपी से तीन जबकि मुख्यमंत्री समेत जेडीयू से चार मंत्री थे. इसके अलावा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष सुमन भी मंत्री थे . आज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी नेताओं ने ‘‘जय श्री राम’’ का नारा लगाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -