Bihar Cabinet Expansion Highlights: नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, सीएम ने बताया कब होगी विभागों की घोषणा

Bihar Cabinet Expansion News Live: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का आज विस्तार हो रहा है. राज्यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को शपथ दिलवा रहे हैं.

ABP Live Last Updated: 16 Aug 2022 12:51 PM
शपथ ग्रहण के बाद बोले सीएम नीतीश

शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा.

शपथ लेने वालों को तेजस्वी ने दी बधाई

शपथ लेने वाले मंत्रियों को तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और विश्वास है कि सभी मंत्रिगण आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे."

छठे राउंड में ये पांच चेहरे

इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिक सिंह, मुरारी प्रसाद और शहनवाज आलम ने छठे राउंड में मंत्री पद की शपथ ली है.





पांचवें राउंड में इन विधायकों ने ली शपथ

20 विधायकों की शपथ के बाद फिर पांच विधायकों को मंच पर बुलाया गया. इनमें अनीता देवी, सुधाकर सिंह, मो. जमा खान, जितेंद्र राय और जयंत राज शामिल हैं.





चौथे राउंड में हैं ये पांच विधायक

चौथे राउंड में फिर पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. शीला मंडल, सुमित सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर और समीर महासेठ.





तीसरे राउंड में इन पांच विधायकों ने ली शपथ

तीसरे राउंड में फिर पांच विधायकों ने शपथ ली है. इन पांच विधायकों में मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, संतोष सुमन और कुमार सर्वजीत शामिल हैं.





दूसरे राउंड में इन लोगों ने ली शपथ

दूसरे राउंड में अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र यादव, लेशी सिंह और रामानंद यादव ने शपथ ली है. बता दें कि एक साथ पांच-पांच विधायकों को शपथ दलवाई जा रही है.





पहली बार में इन विधायकों ने ली शपथ

मंच पर सबसे पहले पांच विधायकों ने शपथ ली. विजय कुमार चौधरी, तेज प्रताप यादव, विजेंद्र यादव, आलोक मेहता और अफाक आलम को पहले बुलाया गया था.





राज्यपाल फागू चौहान मंच पर पहुंचे

मंच पर राज्यपाल फागू चौहान आ गए हैं. थोड़ी देर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होने वाला है. कई विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. एक साथ मंच पर आठ माइक की व्यवस्था की गई है.

उपेंद्र कुशवाहा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी ने एबीपी न्यूज से कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को भले मंत्रिमंडल में जगह न मिली हो लेकिन उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. आने वाले समय में यह देखने को मिल सकता है.

मंच पर सबसे पहले विजेंद्र यादव पहुंचे

जेडीयू से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विजेंद्र यादव को सबसे पहले मंच पर बैठाया गया है. उनकी तबीयत खराब है. इसलिए पहले से ही उन्हें स्थान दिया गाय है. अभी मंच पर राज्यपाल नहीं पहुंचे हैं. सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव भी पहुंच चुके हैं.

लगभग विधायक पहुंचे

11.30 बजे से शपथ ग्रहण समारोह है. अब बस थोड़ी ही देर बचा है. तेज प्रातप यादव, संजय झा समेत लगभग सभी विधायक पहुंच गए हैं. 11.30 राज्यपाल फागू चौहान शपथ दिलाएंगे.

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने क्या कहा?

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक सवाल पर कि क्या 2024 के चुनाव में फैसला लेते समय ध्यान रखा गया? इस पर कहा- यह पूरा महागठबंधन, और अब नीतीश कुमार (गठबंधन में) आ गए हैं, इसलिए 2024 का नक्शा काफी हद तक साफ है.





आरजेडी कोटे में जाएगा शिक्षा विभाग

बिहार में नीतीश-तेजस्वी मंत्रीमंडल विस्तार से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग आरजेडी के कोटे में जाएगा. इसके एवज में वित्त विभाग जेडीयू को मिल सकता है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पथ निर्माण या स्वास्थ्य या फिर दोनों विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को मत्स्य और पशुपालन विभाग के साथ पंचायती राज मंत्रालय मिल सकता है.

आरजेडी कोटे के 16 मंत्रियों की लिस्ट

  • तेज प्रताप यादव

  • आलोक मेहता

  • अनीता देवी

  • सुरेंद्र यादव

  • चंद्रशेखर

  • ललित यादव

  • जितेंद्र राय

  • रामानंद यादव

  • सुधाकर सिंह

  • कुमार सर्वजीत

  • सुरेंद्र राम

  • शमीम अहमद

  • शहनवाज

  • मो. इसराइल मंसूरी

  • कार्तिक सिंह

  • समीर महासेठ

अच्छी चलेगी सरकार- लेशी सिंह

जेडीयू कोटे से मंत्री बनने से पहले लेशी सिंह का बयान आया है. उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. कहा कि महागठबंधन सरकार अच्छी चलेगी. विकास की गति बढ़ेगी और मजबूती से काम होगा.





आरजेडी से बनाए जा सकते हैं 16 मंत्री

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि आरजेडी कोटे से मंत्रियों की संख्या बढ़ सकती है. कुल 16 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

लिस्ट में नहीं दिखा उपेंद्र कुशवाहा का नाम

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. लिस्ट में उनका नाम नहीं है. वे महाराष्ट्र गए हुए हैं. देखना होगा कि अंतिम समय तक इसमें किसी तरह का कोई फेरबदल होता है या नहीं.

निर्दलीय में सिर्फ एक नाम

महागठबंधन की नई सरकार में निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी मंत्री बनने जा रहे हैं. वह पहले भी मंत्री पद संभाल चुके हैं. हालांकि देखना होगा कि इस बार उन्हें कौन सा विभाग मिलता है.

वाम दल नहीं हो रहा शामिल

भाकपा माले सहित अन्‍य वाम दल इस मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रहे हैं. हालांकि, वे सरकार को बाहर से समर्थन देंगे.

कांग्रेस में मंत्री पद की सीट को लेकर हंगामा

कांग्रेस को फिलहाल मंत्री पद की दो सीट मिली है. सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेता मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) का विरोध करना शुरू कर दिया. कहा कि अगर मंत्रिमंडल में सम्मानजनक जगह नहीं मिलेगी तो हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमें किसी भी हाल में पांच सीट चाहिए.

तेज प्रताप यादव बन सकते हैं स्वास्थ्य मंत्री

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव को स्वास्थ्य विभाग का मंत्री बनाया जा सकता है. इससे पहले जब आरजेडी के साथ नीतीश कुमार की सरकार बनी थी तो उन्हें इसी विभाग की जिम्मेदारी मिली थी.

बैकग्राउंड

Nitish Kumar Cabinet: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नई सरकार का आज विस्तार होना है. दोपहर 11.30 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) नए मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं. 30 मंत्रियों की लिस्ट में 15 जेडीयू के कोटे से, जबकि 15 आरजेडी के कोटे से मंत्री बनेंगे. जेडीयू कोटे वाली लिस्ट में, जेडीयू, कांग्रेस, निर्दलीय और हम पार्टी के नेताओं के नाम शामिल हैं. नए मंत्रियों में विभागों का भी बंटवारा होगा. विधानसभा के स्‍पीकर आरजेडी कोटे से अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chaudhary) बनाए जाएंगे.


इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच सोमवार की शाम लंबी बातचीत हुई है. देर शाम मंत्रियों की फाइनल लिस्ट भी आ गई. महागठबंधन के तीन बड़े दलों ने मंत्रियों के नाम तय कर लिए. मंत्रिमंडल में आरजेडी की हिस्सेदारी अधिक है. इसके बाद जेडीयू, कांग्रेस और हम (HAM) का नंबर है. सभी नए मंत्रियों को नीतीश कुमार ने 16 अगस्त को मंत्रीपद की शपथ लेने के लिए सोमवार को ही आमंत्रित कर दिया है. पल पल के अपडेट्स के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग पर.


जेडीयू कोटे से मंत्री


1.विजय चौधरी


2.बिजेंद्र यादव


3.अशोक चौधरी


4.शीला मंडल


5.श्रवण कुमार


6.संजय झा


7.लेशी सिंह


8.जमा खान


9.जयंत राज


10.मदन सहनी


11.सुनील कुमार


निर्दलीय


1.सुमित


हम पार्टी


1.संतोष सुमन


आरजेडी कोटा से सबसे अधिक मंत्री


1.तेज प्रताप यादव


2.आलोक मेहता


3.अनीता देवी


4.सुरेंद्र यादव


5.चंद्रशेखर


6.ललित यादव


7.भाई वीरेंद्र


8.रामानंद यादव


9.सुधाकर सिंह


10.सर्वजीत कुमार


11.सुरेंद्र राम


12.अख्तरुल शाहीन


13.शहनवाज


14.भारत भूषण मंडल


15.समीर महासेठ


कांग्रेस कोटे से दो मंत्री


1.अफाक आलम


2.मुरारी गौतम

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.