Bihar Cabinet Expansion: बिहार में आज क्यों नहीं हो सका नीतीश कैबिनेट विस्तार? RJD ने घेरा, सामने आई ये वजह
Nitish Kumar Cabinet: बिहार कोर कमेटी की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार के लिए दिल्ली को सूची भेज दी गई है. अब देखना होगा कि मुहर लग कर कब आती है.
![Bihar Cabinet Expansion: बिहार में आज क्यों नहीं हो सका नीतीश कैबिनेट विस्तार? RJD ने घेरा, सामने आई ये वजह Bihar Cabinet Expansion Not Today CM Nitish Kumar Expected Ministers Name Can Take Oath Bihar Cabinet Expansion: बिहार में आज क्यों नहीं हो सका नीतीश कैबिनेट विस्तार? RJD ने घेरा, सामने आई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/c96d58819b687d4f1967732f1906ef461710391875416169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nitish Kumar Cabinet Expansion: बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद कैबिनेट का विस्तार होना है. ऐसी खबर थी कि आज गुरुवार (14 मार्च) को मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. हालांकि किसी कारण से यह फिर टल गया है. इसको लेकर कई तरह की वजह भी सामने आ रही है.
जेडीयू में नहीं होना है कुछ खास बदलाव
सूत्रों के अनुसार, ऐसी खबर है कि जेडीयू ने अपनी सूची तैयारी कर ली है. जेडीयू में जो पुराने चेहरे थे वही रहने वाले थे. इसमें बहुत ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होना था, लेकिन बीजेपी को नई सिरे से टीम बनानी है. बीजेपी की ओर से कई नए चेहरों को भी मौका देने की बात कही जा रही है. बीजेपी की लिस्ट तैयार नहीं हुई है. यह भी एक वजह मानी जा रही है.
बीजेपी की बिहार कोर कमेटी ने दिल्ली भेजी सूची
वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव भी है और बिहार एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा भी नहीं हो सका है तो दूसरी वजह यह भी है कि कैबिनेट विस्तार नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि बिहार कोर कमेटी की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार के लिए दिल्ली को सूची भेज दी गई है. अब देखना होगा कि मुहर लग कर कब आती है. फिलहाल बीजेपी में किसी की नाराज होने की जैसी कोई खबर नहीं है. बता दें कि बीजेपी में जो भी निर्णय लिए जाते हैं वो राष्ट्रीय स्तर से लिए जाते हैं.
बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार भले आज के लिए टल गया हो लेकिन अगले 24 घंटे का वक्त महत्वपूर्ण रहने वाला है. माना जा रहा है कि एक से दो दिनों में सब कुछ क्लियर हो जाएगा. बता दें कि बीते बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने दोनों उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी के साथ बैठक की थी. इसका बाद यह खबर आई थी कि आज गुरुवार को कैबिनेट विस्तार हो जाएगा.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा- एनडीए में सिर-फुटव्वल
मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी पर आरजेडी ने घेरा है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में एनडीए न सरकार तो बना ली है लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है. अनुमान लगाया जा रहा था कि आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. आज फिर विस्तार टल गया है. इससे पता चलता है कि एनडीए के अंदर सिर-फुटव्वल है. जिस दिन बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा सरकार चल जाएगी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी यादव ने पहले गौशाला घूमा... अब राबड़ी देवी का वीडियो आया, लिखा- 'जड़ों से...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)