Nitish Cabinet Expansion: तेजस्वी यादव को कांग्रेस ने दी नसीहत, कहा- आपको अधिकार नहीं, CM नीतीश से हो चुकी है बात
Tejashwi Yadav Statement: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार में काफी समय से चर्चा चल रही थी लेकिन तेजस्वी यादव ने बयान देकर विराम लगा दिया. वहीं, तेजस्वी यादव के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.

पटना: बिहार में मंत्रिमंडल (Bihar Cabinet Expansion) विस्तार को लेकर कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने शनिवार को शिवहर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बात हुई थी. मधुबनी के सभा के दौरान उन्होंने कहा भी था कि कांग्रेस कोटे से और मंत्री बनेंगे. बाकी जिसको जो लगे बोल सकता है. इससे कोई लेना-देना नहीं है.
डिप्टी सीएम का मंत्रिमंडल नहीं होता है- अखिलेश सिंह
आगे तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम का मंत्रिमंडल नहीं होता है. मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री का होता है. मुख्यमंत्री के जिसको चाहेंगे मंत्रिमंडल में रख सकते हैं और जिसको नहीं चाहेंगे उसकों नहीं रखेंगे. सभी को पता है कि कांग्रेस के 19 विधायक और चार एमएलसी हैं. दूसरी पार्टियों से जो मंत्रिमंडल में हैं उनकी विधायकों की संख्या तीन से चार है. इस अनुसार कांग्रेस के चार मंत्री बनते हैं. इस बात को मुख्यमंत्री से बोल चुका हूं. उन्होंने इस पर सहमति भी जताई थी.
मंत्रिमंडल मुद्दे पर बीजेपी ने ली चुटकी
बता दें कि बिहार में मकर संक्रांति के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हो रही थी. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार भी बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल में कांग्रेस और आरजेडी के और मंत्री बन सकते हैं. इस दौरान उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के डिप्टी सीएम बनने के कयासों का विराम लगा दिया था. वहीं, अभी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि अभी कोई संभावना नहीं है. इसके बाद इस बयान पर बीजेपी ने नीतीश कुमार को लेकर चुटकी ली. बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार अब सिर्फ गृह मंत्री रह गए हैं और तेजस्वी यादव एक्टिंग मुख्यमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Reaction: बिहार के गालीबाज IAS के दूसरे वीडियो पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, केके पाठक को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

