पटना: बिहार कैबिनेट (Bihar Cabinet) के विस्तार को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. एक तरफ हाल ही में बयान देकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा था कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तय कर लें तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लगातार दो और मंत्री पद की मांग पर अड़ी है. इन सबके बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा है कि महागठबंधन में कई दल हैं. वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Bihar Congress Akhilesh Singh) पर भी भड़के. यहां तक कह दिया कि मीडिया में बोलकर मंत्री पद नहीं मांगते हैं.


डिप्टी सीएम ने दिल्ली में मीडिया को बयान दिया है. तेजस्वी ने यह भी बताया कि कैसे तय होगा. उन्होंने कहा कि जेडीयू खुद तय करेगा कि उसके कोटे से कौन मंत्री बनेगा. आरजेडी से हम लोग तय करेंगे. कांग्रेस अपना तय करे कि कौन मंत्री उनके कोटे से बनेगा. कांग्रेस की मांग पर कहा कि मीडिया में बोलकर मांग नहीं की जाती है. कांग्रेस नाम तय करे और बताए तब हम विचार करेंगे.


बार-बार मीडिया में बयान दे रहे अखिलेश सिंह


बता दें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह बार-बार मीडिया में यह बयान दे रहे हैं कि जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. कांग्रेस कोटे से कुछ नए मंत्री बनेंगे. सीएम नीतीश से उनकी बात हो चुकी है. अखिलेश सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि डिप्टी सीएम का कैबिनेट नहीं होता है. तेजस्वी क्या कहते हैं इसका फर्क नहीं पड़ता है.


दिल्ली में लालू से मिले तेजस्वी


तेजस्वी यादव ने दिल्ली में पिता लालू यादव से मुलाकात की है. लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद सिंगापुर से लौट आए हैं. तेजस्वी ने कहा कि स्वास्थ्य पहले से ठीक है. अभी उनको सावधानी बरतनी है. यह भी कहा कि 25 फरवरी को बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली है जिसमें सभी सातों दल शामिल होंगे.


तेजस्वी ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं है. न विशेष राज्य का दर्जा दिया गया ना विशेष पैकेज का एलान किया गया. सीमांचल में अल्पसंख्यकों की तादाद ज्यादा है और बीजेपी के लोग अल्पसंख्यकों को टारगेट कर रहे हैं. इन सब को देखते हुए कार्यक्रम बनाया गया है. बीजेपी की रैली जब हुई थी तो अमित शाह आए थे और तब ही तय हो गया था कि हम लोग भी वहां रैली करेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'राजीव हत्याकांड के दोषी बरी हो सकते हैं तो आनंद मोहन क्यों नहीं?' सुशील मोदी की नीतीश सरकार से मांग