पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज वाल्मीकिनगर में कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं. बैठक को देखते हुए ना सिर्फ यहां तैयारी की गई है बल्कि कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने गश्त बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह पटना से हवाई मार्ग से बेतिया के लिए निकलेंगे. यहां आने के बाद वे सड़क मार्ग से वाल्मीकिनगर के लिए रवाना होंगे. इसके पहले सोमवार को अधिकारियों ने कैंप कर तमाम जगहों की स्थिति का जायजा लिया.


बैठक में लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण निर्णय


जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की बैठक दोपहर 1:30 बजे से वन विभाग के सभागार में होगी. बैठक में सामान्य प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, राजस्व, भूमि सुधार, वन एवं पर्यावरण समेत अन्य सभी विभागों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है.


यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी के राम और पंडितों को लेकर वायरल हुए बयान पर BJP नाराज, सुशील मोदी ने कहा- मर्यादा का ध्यान रखें 


ईको पार्क और कौलेश्वर धाम जा सकते हैं सीएम


बताया जा रहा है कि बैठक के बाद सीएम वन विभाग के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. वे बुधवार की सुबह मोतिहारी जाने से पहले ईको पार्क और कौलेश्वर धाम भी जा सकते हैं. क्योंकि उनके आने को ध्यान में रखकर तैयारी की गई है. इस बैठक में भाग लेने के लिए मंत्री मुकेश सहनी, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, सहकारिता मंत्री समेत कई अन्य जिला मुख्यालय बेतिया पहुंच चुके हैं.


खाने-पीने के लिए किया गया विशेष इंतजाम


वहीं दूसरी ओर इस बैठक को लेकर खाने-पीने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बताया जाता है कि खाना बनाने के लिए पटना से दो दर्जन रसोइयों को वाल्मीकिनगर बुलाया गया है. नाश्ते में दही-चूड़ा होगा. मंत्रियों समेत आला अधिकारियों के भोजन की व्यवस्था वन सभागार परिसर में रहेगी. एक रसोइया ने बताया कि शाकाहारी के साथ मांसाहारी भोजन भी रहेगा. इसके अलावा 400 भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए चिकित्सकों की टीम भी तैयार है.


यह भी पढ़ें- Janata Darbar: ‘मुख्यमंत्री तक जाता है कमीशन’, जनता दरबार में नीतीश कुमार के सामने ही युवक ने कह दी यह बड़ी बात