पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) इतनी तेजी से फैल रहा है कि अब यह राजनीतिक गलियारों तक पैर पसार चुका है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी कोरोना संक्रमित हैं. जीतन राम मांझी के परिवार के कई सदस्य भी संक्रमित हुए हैं. अब खबर आ रही है कि कैबिनेट की बैठक से पहले चार मंत्रियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है. इनमें डिप्टी सीएम रेणु देवी (Renu Devi) का भी नाम है. इसके अलावा डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और मद्य निषेध मंत्री सुनील भी शामिल हैं. कई मंत्रियों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है.
बैठक से पहले कराई गई कोरोना की जांच
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों की कोरोना जांच कराई गई है. आज सुबह 11:30 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक होनी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होनी है. इससे पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी मंत्री शामिल होने वाले हैं. इससे पहले तमाम मंत्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना वायरस के हर दिन आ रहे चौंकाने वाले आंकड़े, 24 घंटे में मिले 893 केस, देखें जिलों की लिस्ट
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कैबिनेट में होंगे शामिल
बताया जाता है कि आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही कैबिनेट में शामिल हो सकेंगे. ज्यादातर मंत्रियों ने जांच के लिए सैंपल दे दिया है. हर हाल में उनकी रिपोर्ट साढ़े 11 बजे तक आ जाएगी. यह सख्त निर्देश दिया गया है कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी वह ना तो कैबिनेट की बैठक में जाएंगे और ना ही कोई अन्य विभागीय कार्यालय में शामिल हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें-