पटनाः बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाले बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल में नए सदस्यों को शामिल करने का काम राजभवन में होगा. जहां राज्यपाल फागू चौहान के जरिए नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.


वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 14 सदस्य हैं. नियमों के अनुसार, इसमें 36 सदस्य हो सकते हैं. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में लगभग सहमति बन गई है. NDA में शामिल बीजेपी और जेडीयू के नेताओं में आपसी सहमति को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार में संख्या की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सहमति बन गई है.


BJP-JDU में बनी सहमति


जेडीयू और बीजेपी सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बात बन गई है. सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में केवल जेडीयू और बीजेपी के लोगों को ही मंत्री बनाया जाएगा. छोटे दल विकासशील इंसान पार्टी और हिंदस्तानी अवाम मोर्चा से विस्तार में किसी को स्थान नहीं दिया जा रहा है.


मंत्रिमंडल का विस्तार होगा


आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इससे पहले सोमवार को जब इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने इस संबंध में पूछा था तब उन्होंने इसके संकेत देते हुए कहा कि लिस्ट आते ही हो जाएगा. बताया जा रहा है कि उनका इशारा बीजेपी की ओर था.


विपक्ष साध रहा था निशाना


उल्लेखनीय है कि पिछले साल 16 दिसंबर को सरकार गठन के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार की सियासत गर्म थी. इसमें हो रही देरी की वजह से विपक्ष जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को लेकर लगातार सत्ता पक्ष पर निशाना साध रहा है. सोमवार देर शाम सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने अपने मंत्रियों के नामों पर मुहर लगा दी है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 दिसंबर को 14 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. इनमें बीजेपी की ओर से दो उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी शामिल रहीं. इसके बाद हालांकि एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था.


इसे भी पढ़ेंः
केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ हुआ फ्रॉड, इस तरह अकाउंट से निकाले 34000 रुपये


उत्तराखंड त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 197 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी