Bihar Cadre IAS: सिविल सेवा की परीक्षा में हर बार बिहारियों का जलवा देखने को मिलता रहा है. अब एक और बात सामने आई है कि मोदी सरकार (Modi Government) में भी बिहार कैडर वाले नौकरशाहों का ही क्रेज है. मोदी सरकार में 8 विभागों के सचिव का जिम्मा बिहार कैडर के आईएएस अधिकारियों के पास है. गुजरात कैडर के मात्र एक सचिव हैं जिनके पास हाउसिंग शहरी विकास मंत्रालय का जिम्मा है.


भारत सरकार में सचिव स्तर के हैं 90 अधिकारी


बिहार और गुजरात को छोड़कर अन्य राज्यों की बात करें तो दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. दोनों कैडर के पास सात-सात विभागों का जिम्मा है. बता दें कि भारत सरकार में 90 अधिकारी सचिव स्तर के हैं जिन पर सरकार को चलाने का जिम्मा है. 



बिहार कैडर के आईएएस और उनके विभागों की लिस्ट देखें



  • औषध विभाग- अरुणीश चावला

  • वाणिज्य कर विभाग - सुनील बर्थवाल

  • संस्कृति मंत्रालय- अरुणीश चावला

  • पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय- चंचल कुमार

  • स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग- संजय कुमार

  • राजभाषा विभाग- अंशुली आर्या

  • खेल विभाग- सुजाता चतुर्वेदी

  • इस्पात मंत्रालय- संदीप पौंड्रिक


आईएफएस अधिकारी हैं विदेश मंत्रालय में तैनात 5 सचिव



  • विदेश सचिव- विक्रम मिश्री

  • सचिव (सीपीवी और ओआईए)- अरुण कुमार चटर्जी

  • सचिव (पूर्व)- जयदीप मजूमदार

  • सचिव (ईआर)- दम्मू रवि

  • सचिव (पश्चिम)- तन्मय लाल आईएफएस (91)


मोदी सरकार में सबसे बड़े प्रदेश यूपी से महज चार अधिकारी


बता दें कि देश में कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रपति सचिवालय को मिलाकर 57 मंत्रालय हैं. इसमें 90 सचिव स्तर के अधिकारी हैं जो अपने विभाग के सबसे बड़े अधिकारी हैं. 10 विभागों की जिम्मेदारी वैज्ञानिक के पास है जो उस विभाग के जानकार हैं. वहीं 5 विभाग विदेश सेवा के अधिकारियों के पास है. एक पोस्टल सेवा के अधिकारियों के पास है जबकि दो सचिव न्याय विभाग से जुड़े अधिकारियों के पास है. सबसे बड़े प्रदेश यूपी के महज चार अधिकारी हैं मोदी सरकार में है. वहीं यूटी कैडर (जम्मू-कश्मीर और AGMUT) के 6 विभागों के सचिव हैं.


यह भी पढ़ें- Transfer Posting: बिहार में 5 आईजी समेत 14 सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला, यहां देखिए कौन कहां गया