NSG New DG: कौन हैं एनएसजी के नये DG? बिहार से है उनका खास रिश्ता
IPS B Srinivasan News: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी. श्रीनिवासन 1992 बैच के अधिकारी हैं जिन्हें एनएसजी का नया महानिदेशक के रूप में केंद्र सरकार ने नियुक्त किया है.
NSG New DG: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी. श्रीनिवासन को मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई है. श्रीनिवासन 1992 बैच के बिहार कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं वह वर्तमान में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में क्या कहा गया?
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन की एनएसजी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 31 अगस्त 2027 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक होगी. वहीं, बी. श्रीनिवासन कुछ समय तक पुडुचेरी में भी काम किया है.
रिक्त पड़ा था पद
एनएसजी महानिदेशक का पद नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का नया प्रमुख नियुक्त किये जाने के बाद से रिक्त पड़ा था. न्हें इस वर्ष अप्रैल में 31 अगस्त, 2028 (उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि) तक के कार्यकाल के लिए एनएसजी प्रमुख नियुक्त किया गया था. द्र ने हालांकि 15 अगस्त को उनका कार्यकाल कम कर दिया और उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस का प्रमुख नियुक्त कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक के रूप में शामिल हुए प्रभात, 30 सितंबर को वर्तमान महानिदेशक आर. आर. स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बल की बागडोर संभालेंगे.
एनएसजी का क्या होता है काम?
बता दें कि एनएसजी का मुख्य काम देश के अंदर आंतकवाद गतिविधियों से निपटने का होता है. इसके साथ ही देश के जिन वीआईपी और वीवीआईपी को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलती है उसमें एनएसजी कमांडो की भी तैनाती होती है. एनएसजी केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है और देश की प्रमुख सुरक्षा एजेंसी है.
ये भी पढे़ं: Wakf Board: 'जैसा दिख रहा है...', पटना के एक गांव में वक्फ बोर्ड के फरमान पर कांग्रेस का आया रिएक्शन