Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान, क्या है अंतिम तारीख? कैसे करें अप्लाई? जानें
Campaign For Ayushman Card: बिहार सरकार सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक करने में जुटी है. सिर्फ पटना जिला में ही रविवार को 16,104 आयुष्मान कार्ड बनाया गया.
Campaign For Ayushman Card In Patna: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीपीएल परिवार के एवं गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों को 5 लाख मुफ्त इलाज के पहले से आयुष्मान कार्ड फ्री में बनाया जा रहा है. बिहार सरकार इसके लिए विशेष अभियान चला रही है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है.
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान
राज्य सरकार ने इस काम में तेजी लाने के लिए सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर और विशेष कैंप लगाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक करने के लिए की तैयारी में जुटी है और उसी के तहत कैंप के साथ-साथ अब राज्य सरकार ने घर बैठे ऐप के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करा दिया है. इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से आयुष्मान एप जारी कर दिया गया है.
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके घर में ही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में विशेष अभियान के तहत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा रहा है. सिर्फ पटना जिला में बीते रविवार तक लगभग सात सौ स्थलों पर कैंप लगाया गया एवं 16,104 आयुष्मान कार्ड बनाया गया.
इसके लिए ग्रमीण क्षेत्र सभी पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्ड्स में स्पेशल ड्राइव चलाया रहा है. अनेक वार्ड्स में इवनिंग एवं नाईट कैंप भी लगाया जा रहा है. इस अभियान के अध्यक्ष जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को बनाया गया है जिनकी निगरानी में अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड्स निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
पटना में शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन
डीएम ने कहा है कि विशेष अभियान के सफलतापूर्वक संचालन में जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहित विभिन्न विभागों के जिला में पदस्थापित पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी ढ़ंग से अभियान का संचालन कर रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों को शिविरों तक आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही पटना के जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को शिविरों में सफलतापूर्वक आयोजन के लिए नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है.