(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: आत्मनिर्भर बनेंगे 'कैनाल मैन' लौंगी भुईयां, पहाड़ काटकर नहर बनाने के बाद अब इस काम में जुटे
लौंगी भुईयां ने बताया कि पइन की खुदाई के बाद अब उन्होंने आनंद महिंद्रा द्वारा तोहफे में दिए गए ट्रैक्टर के रख रखाव के लिए पांच पोखर के निर्माण करने का संकल्प लिया है. इस तालाब में मछली पालन कर इससे होने वाली आमदनी से उन्हें अपने परिजनों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.
गया: बिहार के गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड के कोठिलवा गांव निवासी 'कैनाल मैन' लौंगी भुईयां ने एक बार फिर अपनी कर्मठता को लेकर चर्चा में है. इस बार उन्होंने अपने आत्मविश्वास को बुलंद करते हुए पांच तालाब खोदने का संकल्प लिया है और खुदाई करनी शुरू कर दी है. लौंगी भुईयां ने पहले तालाब की खुदाई 10-15 दिन पहले ही शुरू कर दी है.
इन तालाबों में लौंगी ने मछली पालन कर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेते हुए काम शुरू किया है. यह काम पूरा होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत मिशन को और बल देगा. दरसअल, लौंगी भुईयां द्वारा 30 वर्षों की मेहनत से खोदे गए नहर में आ रहा पानी बर्बाद हो रहा था. ऐसे में पानी को सुरक्षित करने के लिए वे तालाब का निर्माण में लगे हैं.
लौंगी भुईयां ने बताया कि पइन की खुदाई के बाद अब उन्होंने आनंद महिंद्रा द्वारा तोहफे में दिए गए ट्रैक्टर के रख रखाव के लिए पांच पोखर के निर्माण करने का संकल्प लिया है. इस तालाब में मछली पालन कर इससे होने वाली आमदनी से उन्हें अपने परिजनों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.
उन्होंने बताया कि 10-15 दिन पहले से उन्होंने तालाब की खुदाई शुरू कर दी है. पहले तालाब की खुदाई के बाद बारी-बारी से सभी तालाब की खुदाई की जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि लौंगी भुईयां ने एक बार अपने पुराने दिनचर्या अपनाते हुए बगेंठा पहाड़ की तलहटी में तालाब की खुदाई प्रारंभ कर दी है. उन्होंने जानवर चराने के साथ-साथ तालाब की खुदाई कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को एक बार फिर से जीवंत किया है.
केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जल संरक्षण के लिए कई कार्यक्रम चलाकर भूगर्भ में जलस्तर बनाए रखने के लिए मुहीम चलाई जा रही है. सरकार के मिशन को कैनाल मैन लौंगी भुईयां रफ्तार दे रहे हैं, जिसके कारण फिर के बार उनकी पूरे देश में चर्चा हो रही है.