पटना में 6 दिनों से हंगर स्ट्राइक कर रहे अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी, PMCH में भर्ती, 70th BPSC रीएग्जाम की है मांग
Candidates Sick: बीपीएससी एग्जाम दोबारा करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की अब तबीयत बिगड़ रही है. हालांकि सरकार और आयोग की तरफ से इन छात्रों की कोई भी सुध नहीं ली अब तक नहीं ली गई.
Bihar Candidates Hunger Strike: बिहार की राजधानी पटना में 70th BPSC रीएग्जाम की मांग के साथ पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की अब तबीयत बिगड़ रही है. आज मंगलवार के दिन दो लोगों को पहले ही पीएमसीएच में एडमिट कराया गया था, अब देर शाम दो अन्य अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई. इन दो लोगों में एक छात्र नेता हैं तो एक अभ्यर्थी हैं.
PMCH में अभ्यर्थियों को कराया गया भर्ती
दो छात्रों की तबीयत बिगड़ती देख पहले तो अन्य छात्रों ने उन्हें धरनास्थल पर ही गर्दनीबाग अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद दोनों छात्रों को गर्दनीबाग अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए PMCH ले जाया जा रहा है. बीपीएससी के खिलाफ लगातार छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार और आयोग की तरफ से इन छात्रों की कोई भी सुध नहीं ली जा रही है. यह छात्र छह दिनों से अमरन अनशन पर बैठे हैं. 70वीं बीपीएससी एग्जाम को दोबारा करवाने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि राजधानी पटना स्थित कुम्हार के बापू सेंटर पर जो परीक्षा बीपीएससी की हुई थी, उसे रद्द कर दिया गया है. छात्रों का कहना है कि 12000 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा फिर से कराई जा रही है, ये गलत है. इसको लेकर अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि पूरी परीक्षा को फिर से ली जाए ताकि समान परीक्षा के तहत जो बच्चे टैलेंटेड हैं उनका चयन हो सके.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया समर्थन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इन लोगों का समर्थन किया है, परीक्षा कैसिंल कराने की मांग को लेकर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को चिट्ठी भी लिखी है और कहा है छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है. हर हाल में हम इनके साथ हैं, पूरी परीक्षा रद्द की जाए. इधर आयोग का कहना है कि सिर्फ बापू सेंटर पर हंगामा और धांधली हुई है इसलिए वहीं के छात्रों का दोबारा अग्जाम होगा.
वहीं बापू सेंटर परीक्षा केंद्र पर हुई धांधली का आरोप बीजेपी ने आरजेडी पर लगाया है. इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार इसकी निष्पक्ष जांच करा ले, जो भी आरोपी हैं या आरजेडी से कोई है तो उसे भी गिरफ्तार करे.
ये भी पढ़ें: 'भाजपा 1942 से ही लोकतंत्र के पक्ष में...', कांग्रेस की अंबेडकर सम्मान यात्रा से पहले पप्पू यादव का BJP पर बड़ा बयान