छपराः जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात बारात में जा रही एक कार 20 फीट गड्ढे में गिर गई. इस सड़क हादसे (Road Accident) में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग जख्मी हो गए जिनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो गाड़ी में काफी लोग सवार थे. सभी बनियापुर क्षेत्र से एकमा जा रहे थे. कुछ दूर बढ़ते ही बारात में शामिल कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में गिर गई और अफरातफरी मच गई.


बताया जाता है कि बारात बनियापुर थाना क्षेत्र से निकली थी और छपरा जिले के ही एकमा में जानी थी. इसके पहले ही यह हादसा हो गया. घटना के बाद बारात में शामिल लोग और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों कार को गड्ढे से निकालने के प्रयास में जुट गए. सबको अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चार युवकों की मौत हो चुकी थी. खबर लिखे जाने तक मृतकों का नाम पता नहीं चला था.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: रात में धूमधाम से हुई सगाई, सुबह नींद खुली तो लड़का पक्ष के साथ हो गया ‘खेल’, थाने पहुंचा मामला 


बढ़ सकती है मौतों की संख्या


वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने कहा कि कार में काफी लोग सवार थे. मरने वालों के अलावा कई लोगों को गंभीर चोट आई है. इलाज के लिए सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ की स्थिति गंभीर है. ऐसे में मौतों की संख्या और बढ़ सकती है. यह पूरी घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के करही चौहान का है. वहीं मृतक सिहोरिया गांव के बताए जाते हैं.


घटना के बाद मचा कोहराम


इधर बारात एकमा पहुंचती इससे पहले ही इस हादसे ने कोहराम मचा दिया. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. वहीं, मृतकों के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.



यह भी पढ़ें- बिहार के नालंदा में हुआ पकड़ौआ विवाह, छठ के समय ही प्रसाद पहुंचाने के लिए आया था युवक, Video Viral होने के बाद खुलासा