बिहार: ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पलटी कार, दो युवकों की मौत, तीन घायल
ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कार सड़क किनारे खड्ड में पलट गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला के सदर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में एक कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कार सड़क किनारे खड्ड में पलट गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
सदर थाना प्रभारी शशिकांत सिंह ने बताया, ''मृतकों में बिशनपुर थाना अंतर्गत डीलाही गांव निवासी रविरंजन (23) और लहेरियासराय थाना अंतर्गत न्यू बलभद्रपुर निवासी अमर सिन्हा (22) शामिल हैं.'' उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल आनंद कुमार, प्रशांत कुमार और आशीष कुमार को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि बिहार में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में भी शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. भगवानपुर के थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि एक मारूति स्विफ्ट कार मुजफ्फरपुर से पटना की ओर जा रही थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप अनियंत्रित हो गई. कार सड़क के किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए एक दुकान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-
रोजगार देने के सवाल पर CM नीतीश के मंत्री का अटपटा बयान, कहा- इस वजह से बढ़ी है बेरोजगारी मंत्री बनने के बाद शाहनवाज ने हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर की चादरपोशी, बिहार के लिए मांगी दुआ