पटना: बिहार सरकार कानून व्यवस्था को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे करती हो लेकिन असलियत दावों से ठीक उलट है. पुलिस कार्रवाई तो छोड़िए देर रात हो जाने पर पीड़ितों की फरियाद तक नहीं सुनती. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा का है, जहां शुक्रवार की देर रात हाईवे पर लूटपाट का शिकार हुए चार वाहन चालक मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे. लेकिन देर रात होने की वजह से थाने का गेट बंद था. ऐसे में वो बाहर से आवाज लगाने लगे. इसके बावजूद कोई पुलिस का जवान अंदर से बाहर नहीं आया. ऐसे में पीड़ितों ने पुलिस की लापरवाही का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामला फतुहा थाने का है.


क्या है पूरा मामला? 


मिली जानकारी अनुसार फतुहा थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित भारत गैस बोटलिंग प्लांट के पास बीती रात करीब दो बाजे अपराधियों ने हथियार के बल पर चार ट्रक चालक से लूटपाट की और घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ितों ने उसी वक्त फतुहा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. मगर पुलिस जवान सोए हुए थे. पीड़ित लगातार जान बचाने की गुहार लगाते रहे, चिल्लाते रहे. लेकिन एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया.


थानाध्यक्ष ने मानी गलती


हालांकि, इस संबंध में जब फतुहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गेट पूरी तरह बंद नहीं था. गेट में जंजीर लगाकर उसे आधा खुला रखा गया था. लेकिन उनलोगों ने पहले वीडियो बनाया और फिर हमें कॉल किया. ऐसे में उन्हें अंदर जाने के लिए कहा गया. वहीं, पीड़ित के ही मोबाइल से थाने में मौजूद रवि नामक मुंशी को आवेदन लिखने और तुरंत गश्ती टीम भेजने का आदेश दिया गया.


उन्होंने कहा कि आदेश देने के बाद गश्ती टीम उसी वक्त गई थी. रात ज्यादा होने के कारण कार्यालय में मौजूद कर्मी नींद में होंगे, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि लूटपाट कर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.



यह भी पढ़ें -


बिहार में तनातनी के बीच लालू यादव की राहुल गांधी से मुलाकात, शक्ति प्रदर्शन में भारी पड़े चिराग पासवान


हाजीपुर में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, गर्भवती महिला और उसके पति को धारदार हथियार से काटकर मार डाला