बिहार: दरभंगा हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी कार्गो सेवा, पार्किंग की भी समस्या की जाएगी दूर
एयरपोर्ट निदेशक बिप्लव मंडल ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट शुरुआत से ही काफी प्रभावशाली हो गया है. यह मात्र 100 यात्रियों की सुविधा के दृष्टिकोण से बनाया गया था, लेकिन यात्रिओं की भीड़ उम्मीद से बहुत ज्यादा होने से कुछ असुविधाएं भी हो रही हैं.
![बिहार: दरभंगा हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी कार्गो सेवा, पार्किंग की भी समस्या की जाएगी दूर Bihar: Cargo service will start soon from Darbhanga Airport, parking issues will also be removed ann बिहार: दरभंगा हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी कार्गो सेवा, पार्किंग की भी समस्या की जाएगी दूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/01172900/Darbhanga-Airport.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में बने एयरपोर्ट पर जल्द ही कार्गो सेवा के बहाल होने की संभावना है. साथ ही मौजूदा समय में वाहन पार्किंग को लेकर जो समस्या उत्पन्न हो रही है, उसका भी समाधान आने वाले दिनों में कर लिया जाएगा. बता दें कि रविवार को प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के तत्वाधान में दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक बिप्लव मंडल और स्पाइस जेट के प्रबंधक परमबीर सिंह ने एक बैठक की.
अधिक यात्री होने की वजह से हो रही परेशानी
बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक बिप्लव मंडल ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट शुरुआत से ही काफी प्रभावशाली हो गया है. यह मात्र 100 यात्रियों की सुविधा के दृष्टिकोण से बनाया गया था, लेकिन यात्रिओं की भीड़ उम्मीद से बहुत ज्यादा होने से कुछ असुविधाएं भी हो रही हैं. विजिबलिटी की समस्या की वजह से विमान रद्द हो रहे हैं. ऐसे में इसके निदान की व्यवस्था शीघ्र ही की जाएगी.
जल्द कार्गो सेवा शुरू होने की संभावना
उन्होंने कहा कि जहां तक पार्किंग की समस्या है, उसके लिये एयरफोर्स से और अधिक जमीन की मांग की गई है. वर्षा को देखते हुए एयरपोर्ट के रास्ते में शेड बनाने की व्यवस्था की जायेगी. वहीं, जल्द ही यहां से कार्गो सेवा के प्रारंभ होने की भी संभावना है.
स्पाइस जेट के प्रबंधन से कही ये बात
बैठक के दौरान स्पाइस जेट के प्रबंधक का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया कि यात्रिओं को एयरपोर्ट पर आने के बाद विमान के रद्द होने की सूचना मिलती है, जिससे यात्रियों को काफ़ी कठनाईयों का सामना करना होता है. किराया में बहुत बड़ी भिन्नता रहती है. अधिकतम किराया न्यूनतम किराए से दुगुना किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए.
उन्हें बताया गया कि विमान रद्द होने पर किराया वापसी की सही व्यवस्था नहीं है. अधिकतर यात्रियों को उनका किराया मिल भी नहीं पता है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली, मुम्बई के लिये विमानों की संख्या बढ़ाई जाए, साथ ही कोलकोता, सूरत, जयपुर के लिए विमान सेवा चालू की जाए.
यह भी पढ़ें -
क्या कुशवाहा की पार्टी RLSP का JDU में होगा विलय? जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण ने दिए ये संकेत पूर्व CM की पुण्यतिथि पर तेजस्वी ने अनुग्रह नारायण को किया नमन, डिप्टी CM और मांझी ने कसा तंज![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)