छपरा: बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश के छपरा जिले का है, जहां अपराधियों ने सोमावार को दिनदहाड़े निजी बैंक के कैशियर को गोली मारकर नौ लाख 45 हजार रुपए लूट लिए. मिली जानकारी अनुसार जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उत्कर्ष बैंक के कैशियर को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.


पैसे जमा करने जा रहा था पीड़ित


बता दें कि गोली पीड़ित के पैर में लगी है. इस घटना में स्थानीय युवक के भी घायल होने की सूचना है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. मिली जानकारी अनुसार पीड़ित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कैश जमा करने जा रहा था, इसी दौरान चार अपराधियों ने उस पर हमला बोल दिया और रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. 


एसपी ने कही ये बात


पीड़ित को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. घटना के संबंध में सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया है कि पूरे घटना की जांच की जा रही है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने रकम की लूट हुई है. लेकिन 9 से 10 लाख के लूट की सूचना है. जांच जारी है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


बिहारः कोरोना में मानने को तैयार नहीं लोग, अब मुजफ्फरपुर में जमकर लगे बार-बालाओं के ठुमके


नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी पर साधा निशाना, ट्वीट कर पूछा- क्या लालू जी की खून...