अरवल: बिहार के अरवल में 40 महिलाओं ने अपने पति का नाम रूपचंद बताया है. मामला जातीय जनगणना से जुड़ा है और बिहार में एक से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही है. पूरा मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-7 का है. यहां रेड लाइट एरिया है. सरकार द्वारा कराई जा रही गणना के दौरान पूछे गए सवाल में कई महिलाओं ने रूपचंद का नाम लिया है.


दरअसल, इस इलाके में सेक्स वर्कर वर्षों से रह कर अपना जीवन यापन करती आ हैं. जातीय जनगणना के क्रम में सरकारी कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं. इसी दौरान यह चौंकाने वाला आंकड़ा रेड लाइट एरिया से आया है. करीब 40 महिलाओं के पति का नाम रूपचंद बताया गया है. कुछ महिलाओं ने पिता और पुत्र के तौर पर भी रूपचंद का नाम लिया है.


रूपचंद यानी रुपया


अब आइए इस रूपचंद का मतलब समझिए. बता दें कि जातीय जनगणना तो हो रही है लेकिन अरवल रेड लाइट एरिया की सेक्स वर्कर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या ये आ गई है कि वे अपने पति के रूप में किसका नाम दर्ज कराएं? यहां रहने वाली महिलाएं रूपचंद यानी रुपये को ही अपना सब कुछ मानती हैं, इसलिए उन्होंने अपने पति के नाम के आगे सभी ने रूपचंद नाम दर्ज करा दिया.


रूपचंद कोई आदमी नहीं


इधर जातीय गणना करने पहुंचे शिक्षक राजीव रंजन राकेश ने बताया कि रेड लाइट एरिया में रहने वाली महिलाओं से उन्होंने बात की. उनका रिकॉर्ड जाना. इस दौरान महिलाओं ने अपने पति, पिता और पुत्र का नाम रूपचंद बताया. हालांकि जब इसके बारे में जानकारी जुटाई गई कि रूपचंद कौन है तो पता चला कि रूपचंद कोई आदमी नहीं है. पैसे को रूपचंद कहा जाता है. यही वजह है कि महिलाओं ने रूपचंद को अपना सब कुछ बताया है.


बता दें कि बिहार सरकार जातीय गणना करा रही है. इससे आर्थिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि जानने, उनके विकास को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. इसको लेकर सरकार ने करीब 500 करोड़ का बजट भी निर्धारित कर रखा है. इसी कड़ी में सरकारी कर्मी घर घर जा कर 17 बिंदुओं पर जानकारी जुटा रहे हैं. इसी क्रम में अरवल के रेड लाइट एरिया से यह मामला सामने आया है.


यह भी पढ़ें- 'नीतीश ममता से मिले, उनकी लड़ाई कांग्रेस से, अखिलेश से मिले तो मायावती से क्यों नहीं?' सुशील मोदी का Exclusive इंटरव्यू