पटना: जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि जल्द ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाएगी और सब लोग बैठ कर अपना सुझाव देंगे. उसी के आधार पर अंतिम तैयारी करके कैबिनेट का अप्रूवल देकर जातीय जनगणना राज्य में शुरू कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई वन टू वन मीटिंग का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि ये सारी बातें उस दिन मिले थे तो हुई थी.


सोमवार को बुद्ध पुर्णिमा के मौके पर नीतीश कुमार पटना के बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना पर कहा कि सरकार के स्तर पर सारी तैयारी जारी है, पर अंतिम फैसला ऑल पार्टी मीटिंग में ही होगी. सभी का सुझाव लेकर ही आगे का काम किया जाएगा. इसपर देर होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि बीच में चुनाव होने के कारण मौका नहीं मिला, लेकिन अब हमलोग जल्दी आपस में बात करके सबकी सहमति से एक दिन का डेट तय करेंगे.


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha By Election 2022: जेडीयू ने 38 साल तक समर्पित कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार, अनिल हेगड़े पर भरोसा


पिछले सप्ताह जातीय जनगणना को लेकर छिड़ा रहा सियासी घमासान


बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह से राज्य में जातीय जनगणना को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ था. नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना नहीं होने की स्थिति में पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च करने की घोषणा कर दी थी. साथ ही मुख्यमंत्री पर इसके लिए दबाव बनाते हुए कहा था कि जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री जल्द अपनी स्थिति स्पष्ट करें और 48 से 72 घंटे के अंदर मुझे मिलने के लिए बुलाएंगे.


जातीय जनगणना पर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों एकमत


इसके अगले दिन ही सीएम ने नेता प्रतिपक्ष को मिलने का समय दिया. इस दौरान प्रदेश के दोनों नेताओं के बीच वन टू वन मुलाकात हुई. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली थी. इसके बाद तेजस्वी ने आकर मीडिया से बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव का रुख काफी नरम दिखा. साथ ही जातीय जनगणना करने को लेकर हो रही देरी पर उन्होंने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि सबका अपना-अपना काम करने का तरीका होता है, लेकिन सीएम ने कहा है कि इसे जल्द कराया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Bihar Viral Child: बिहार में सीएम से पढ़ाई की गुहार लगाने वाले बच्चे का खर्चा उठाएंगी गौहर खान, कहा - ये हमारे देश का भविष्य है