Bihar Caste Census: हाईकोर्ट के फैसले के बाद JDU का रिएक्शन, विजय चौधरी ने बीजेपी को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Vijay Kumar Choudhary: विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार की नीति व नीयत दोनों की जीत हुई है. जातीय गणना से पता चलेगा की कमजोर वर्ग की कितनी संख्या है.
पटना: बिहार में जातीय गणना होगी. मंगलवार (1 अगस्त) को पटना हाईकोर्ट की ओर से आए इस फैसले के बाद अब सत्ता दल के नेता बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी एक्सपोज हो गई. बिहार सरकार की नीति व नीयत दोनों की जीत हुई है. हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. समाज के लिए प्रगतिशील फैसला है.
विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा कि जाति आधारित गणना से पता चलेगा कि कमजोर वर्ग की कितनी संख्या है. उनकी वास्तविक संख्या के आधार पर बिहार सरकार को विकास की योजना बनाने में मदद मिलेगी. जो लोग जाति आधारित गणना पर रोक की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट गए थे उनका इतिहास पता कर लीजिए. बीजेपी ने ही बिहार सरकार के जाति आधारित गणना में बाधा डालने की कोशिश की थी. बिहार के लोगों को आश्वस्त करता हूं. जाति आधारित गणना होगी.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- विरोधियों को लगा तमाचा
जाति आधारित गणना पर पटना हाईकोर्ट के फैसले के बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह फैसला जनता के हित में है. सामाजिक न्याय के लोगों के विरुद्ध जो लोग थे उनको थप्पड़ लगा है. गाल पर तमाचा लगा है. इस फैसले से बहुत राहत हुई है और हम समझते हैं कि यह फैसला जनहित में हुआ है.
बता दें कि पटना हाईकोर्ट का फैसला आया है कि बिहार में जाति आधारित गणना होगी. नीतीश सरकार के पक्ष में फैसला आते ही आरजेडी और जेडीयू के नेता बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. चार मई को पटना हाईकोर्ट की ओर से जाति आधारित गणना पर अंतरिम रोक लगाई गई थी. कुल छह याचिका दायर की गई थी. अब सभी याचिकाएं खारिज हो गई हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: बिहार में होगी जातीय गणना, पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार के पक्ष में दिया फैसला