पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को कहा कि राज्य में जातीय जनगणना पर काम शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. इस माह के अंत तक या अगले माह के पहले सप्ताह में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें मिलकर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी सोमवार को पत्रकारों से कहा था कि राज्य स्तरीय जाति आधारित जनगणना पर काम शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा.
दरअसल, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराने से इनकार कर दिया था. केंद्र के इंकार करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य स्तर पर जातीय जनगणना करने की बात कही थी. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने इस बात की पूरी जानकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी दी थी, जो पिछले हफ्ते इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मिले थे. सीएम ने कहा कि ज्यादा देर नहीं लगेगा. हम एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे जहां सभी दल के प्रतिनिधि अपने सुझाव दे सकते हैं. इसके बाद मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के बड़े लाल खोलेंगे 'लालू पाठशाला', नालंदा के सोनू से बातचीत के बाद बोले तेज प्रताप यादव, पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी के बारे में दुष्प्रचार कर रहा विपक्ष
इधर, केंद्र के इनकार के बाद से ही बिहार में विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी से सवाल कर रहा है. यह आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी नहीं चाहती है कि जातीय जनगणना हो. ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने पार्टी पर लग रहे आरोपों को लेकर मंगलवार को जवाब दिया. सुशील मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है कि वो जातीय जनगणना के विरोध में है. उन्होंने कहा- "मैं आपको याद कराना चाहूंगा कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद से दो-दो बार सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ. इन दोनों बार में भारतीय जनता पार्टी साथ थी. अगर हम इसके विरोध में होते तो प्रस्ताव पेश किया जा रहा था तो उसमें हम शामिल क्यों होते?"
केंद्र सरकार ने कर दिया था इनकार
जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह बिहार में राजनीतिक दलों के दबाव में आकर जनगणना नहीं कराई जाएगी. बता दें कि पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत बिहार से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिला था.
ये भी पढ़ें- Caste Census: नीतीश कुमार की 'बैटिंग' पर BJP की 'गेंद'! जातीय जनगणना पर सुशील मोदी ने साफ कर दी पार्टी की मंशा