Bihar Caste Survey Report पर सीएम नीतीश कुमार ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी होने पर टिप्पणी की है. उधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं.
Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी होने पर टिप्पणी की है. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं. जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई !
सीएम ने कहा- जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था. बिहार विधानसभा के सभी 9 दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी एवं दिनांक 02-06-2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी. इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है. जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है. इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
गिरिराज सिंह ने उठाए सवाल
सीएम ने कहा कि बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा.
उधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कास्ट सर्वे की रिपोर्ट पर कहा कि जातीय जनगणना से गरीबों में भम्र फैलेगा. लालू और नीतिश को अपनी काम का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिये. ये केवल लोगों में भम्र फैलायेगा.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी बिहार कास्ट सर्वे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- बिहार के जाति आधारित सर्वे के आँकड़े सावर्जनिक! ऐतिहासिक क्षण! दशकों के संघर्ष का प्रतिफल!! अब सरकार की नीतियाँ और नीयत दोनों ही जाति आधारित सर्वे के इन आँकड़ों का सम्मान करेंगे.