Bihar Caste Survey Report: प्रशांत किशोर बोले- 'जातीय गणना बिहार में JDU और RJD का अंतिम दांव'
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने जातिगत गणना की रिपोर्ट को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जातियों की गणना मात्र से लोगों की स्थिति नहीं सुधरेगी.
पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को जातिगत गणना पर नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि जो लोग जातीय गणना करवा लिए इनको समाज की बेहतरी से कोई लेना-देना नहीं है. जातिगत गणना को अंतिम दांव के रूप में खेला गया है ताकि समाज के लोगों को जातियों में बांटकर एक बार फिर किसी तरह चुनाव की नैया पार लग जाए. नीतीश कुमार 18 वर्षों से सत्ता में हैं पर अब क्यों जातीय गणना करवा रहे हैं? नीतीश कुमार को 18 वर्षों से याद नहीं आ रहा था? दूसरी बात, जातिगत गणना राज्य सरकार का विषय है ही नहीं.
'जातियों की गणना से नहीं सुधरने वाली स्थिति'
प्रशांत किशोर ने बताया कि जातियों की गणना मात्र से लोगों की स्थिति नहीं सुधरेगी. बिहार के 13 करोड़ लोग जातिय गणना के मुताबिक सबसे गरीब और पिछड़े हैं और ये जानकारी सरकार के पास है. इसे क्यों नहीं सुधारते? दलितों की गणना आजादी के बाद से हो रही है. उसकी दशा आप क्यों नहीं सुधार रहे हैं? उनके लिए आपने क्या किया? मुसलमानों की गणना की हुई है उनकी हालत सुधर क्यों नहीं रही है?
पीके बोले- दलितों के बाद मुसलमानों की हालत खराब
बिहार में आज दलितों के बाद मुसलमानों की हालत सबसे खराब है लेकिन कोई इस पर बात नहीं कर रहा है. समाज में कोई वर्ग सही मायने में पीछे छूट गया है और उसकी संख्या ज्यादा है. बिहार की सरकार जनता को उलझा रही है कि आधे लोग जतीय गणना के पक्ष में और आधे लोग लग जाएं जाति गणना के विपक्ष में. इसके बाद कोई इसकी चर्चा न करें कि बिहार में पढ़ाई हो रही है की नहीं, रोजगार मिल रहा है की नहीं. एक बार जाति में आग लगाकर अपनी रोटी सेंक कर फिर से एक बार मुख्यमंत्री बन जाए.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Survey Report: CM नीतीश ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, उसके बाद क्या...