Bihar Caste Report में हुआ खुलासा राज्य में कितनी है हिन्दू और मुस्लिम की आबादी, इन धर्मों का भी डेटा आया सामने
Bihar Caste Survey: बिहार के जातीय गणना के आंकड़े के अनुसार कुल जनसंख्या का 63 प्रतिशत हिस्सा ओबीसी, ईबीसी हैं. आंकड़ों के अनुसार अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ अधिक है,
Bihar Caste Survey: बिहार में सरकार ने सोमवार को जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी. इस रिपोर्ट में धर्म के आधार पर भी आबादी का जिक्र है. बिहार सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक सिंह ने रिपोर्ट जारी की. पटना में रिपोर्ट जारी करने के बाद राज्य में राजनीतिक गहमागहमी भी बढ़ गई है.
बता दें जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सबसे अधिक हिंदू की संख्या है 10 करोड़ 71 लाख 92 हजार 958 जो 81 प्रतिशत के आसपास है तो वहीं मुस्लिम की संख्या हिंदू से पांच गुना कम है. बिहार में मुस्लिम की संख्या 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 जो 17% के आसपास है. ईसाई की संख्या 75,238, सिख की 14753, बौद्ध की 1,11,201 और जैन की संख्या 12,523 है.
हार के बाहर में रहने वाले 53 लाख 72 हजार 22 लोग
बिहार के जातीय गणना के आंकड़े के अनुसार कुल जनसंख्या का 63 प्रतिशत हिस्सा ओबीसी, ईबीसी हैं. आंकड़ों के अनुसार अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ अधिक है, जिसमें से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (36 प्रतिशत) सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है. इसके बाद अन्य पिछड़ा वर्ग 27.13 प्रतिशत है. सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है यादव, ओबीसी समूह जिससे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आते हैं, जनसंख्या के मामले में सबसे बड़े हैं. यादव कुल आबादी का 14.27 प्रतिशत है.
विवेक सिंह ने कहा कि न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर राज्य सरकार ने राज्य के सभी धर्म एवं जातियों गणना संपन्न कराया है. बिहार राज्य में हुए गणना के अनुसार पूरे बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 पाई गई है. जिसमें बिहार के बाहर में रहने वाले 53 लाख 72 हजार 22 लोग हैं. जबकि बिहार राज्य में रहने वाले कुल जनसंख्या 12 करोड़ 53 लाख 53 हजार 288 है जिसमे पुरुषों की कुल संख्या 6 करोड़ 41 लाख 31 हजार 990 है. जबकि महिला की संख्या 6 करोड़ 11 लाख 38 हजार 460 है. अन्य में में 82 हजार 836 पाई गई है. गणना के अनुसार 1000 पुरुषों पर 953 महिलाएं पाई गई है. इनमें पूरे बिहार में कुल 2 करोड़ 83 लाख 44107 परिवार सर्वेक्षित किया गया है