Mob Lynching in Bihar: बिहार के अररिया जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. घटना जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत स्थित भवानीपुर गांव की है, जहां सात दिसंबर को देर रात कुछ बदमाश शनीचर बड़ियैत नामक व्यक्ति की मवेशी चोरी कर ले जा रहे थे. इसी दौरान पशुपालक शनिचर की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आस पास के सैकड़ों ग्रामीणों ने एक जुट होकर मवेशी चोरों का कुछ दूर पीछा किया. इस दौरान दर्जनभर मवेशी चोरों ने ग्रामीणों पर हवाई फायरिंग कर दी. फिर भी ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक चोर को पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. वे उसे तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी जान न चली गई. 



पिटाई देख मवेशी छोड़ कर भागे चोर


इधर, साथी चोर की पिटाई होते देख अन्य चोर फरार हो गए. वहीं, चोरी की गई दो रास मवेशियों (दो भैंस व दो भैंस का बच्चा) को भी वे मौके पर छोड़ गए. घटना भवानीपुर गांव के पास सुरसर बांध पर घटी है. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार को दी. ऐसे में रात में ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अररिया भेज दिया.


Bihar Politics: अनुकंपा वाले बयान पर भड़के सहनी, कहा- BJP के कहने पर भौंक रहे अजय निषाद, ध्यान देने की जरूरत नहीं


एसडीओ ने की जांच पड़ताल


घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार की सुबह फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला और नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पशुपालक व आस पास के ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में दर्जनों मवेशी की इससे पहले भी चोरी हो चुकी है. कुछ चोरी की मवेशी को फारबिसगंज के सिमराहा मांस फैक्ट्री में चोरों द्वारा बेचा जाता है.


अधिकारी ने कही कार्रवाई की बात


इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इसकी जानकारी जुटाकर वरीय पदाधिकारी को दी जा रही है. ताकि वहां पर चोरी गई मवेशियों को पहचान कर वैसे मवेशी चोरों पर कार्रवाई की जा सके. अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को कहा कि इस तरह की अगर घटना होती है, तो जानकारी उन्हें अविलंब दें. इस पर कार्रवाई की जाएगी.


ग्रामीणों की पिटाई से जिस मवेशी चोर मौत हुई है, उसकी पहचान सुपौल जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के एराजी कुशहर गांव निवासी मो. शमशाद (45 वर्ष) के रूप की गई है. बुधवार को मृतक के शव को पुलिस ने परिजन को सौंप दिया है. पूरे मामले में पशुपालक शनिचर ने चोरी करने के प्रयास का मामला थाने में दर्ज कराया है.



यह भी पढ़ें -


Tejashwi Yadav Marriage: एयरहोस्टेस रेचल पर दिल हारे तेजस्वी के लिए आए थे हजारों रिश्ते, जानें- कैसा रहा क्रिकेट से राजनीति में आने तक का सफर


Liquor Ban in Bihar: अब गांव में शराब तस्करों पर 'तीसरी आंख' रखेगी नजर, शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार ने अपनाया नया पैंतरा